Salman Khan Security: बीती रात आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर की स्क्रीनिंग हुई। इस मौके का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा सकता है कि सिक्योरिटी आमिर के बेटे को सलमान से मिलने नहीं दे रही है

Salman Khan Security Push Aamir Khan Son: आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सितारे जमीन पर शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म काफी पसंद की जा रही है और इसे अच्छे रिव्यू भी मिल रहे हैं। वहीं, आमिर ने बीती रात अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग भी रखी थी। इसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज स्टार्स शामिल हुए। आमिर के बुलाने पर सलमान खान और शाहरुख खान खासतौर पर पहुंचे थे। इवेंट से जुड़े कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन्हीं में से एक वीडियो है, जो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि सलमान की सिक्योरिटी आमिर के बेटे धक्का देती दिख रही है।

सलमान खान की टाइट सिक्योरिटी

ये तो सभी जानते हैं कि जब से सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली है, तभी से वे टाइट सिक्योरिटी के बीच चलते हैं। उनके पास कोई फटक नहीं सकता। ऐसे में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देख सकते हैं कि फिल्म सितारे जमीन पर की स्क्रीनिंग में पहुंचे सलमान से मिलने की कोशिश कर रहे आमिर खान के बेटे जुनैद को सिक्योरिटी पीछे धक्का देती नजर आ रही है। इतना ही नहीं सलमान तक ने ध्यान नहीं दिया कि आमिर का बेटा उनसे मिलने की कोशिश कर रहा है, वे बस आगे बढ़ते गए। इस वीडियो पर लोग लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।

 

View post on Instagram
 

 

जुनैद खान के वायरल वीडियो पर लोगों ने किए कमेंट्स

आमिर खान के बेटे जुनैद को सलमान खान की सिक्योरिटी द्वारा धक्का दिए जाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर लोग लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- वो किंग खान है बॉलीवुड का। एक बोला- अरे सब दुश्मन है भाईजान के इसलिए हटाया। एक बोला- विक्की कौशल बनने की कोशिश कर रहा है। एक ने कहा- भाईजान भी ये नहीं की थोड़ा लेफ्ट देख लूं। एक बोला- और आमिर खान का बेटा बोला अरे मैं आमिर खान का बेटा हूं। एक बोला- जुनैद खान कह रहे हैं- अरे मैं अमीर खान का बेटा हूं। एक बोला किसने कहा था आम आदमी बनने को, ऑटो में जाने को। एक ने कहा- बेचारे को साइड कर दिया। एक ने लिखा- सलमान ने नहीं देखा इसलिए जुनैद को नहीं जानते होंगे बॉडीगार्ड जैसे विक्की कौशल के साथ हुआ था। एक बोला- एटीट्यूड है सलमान तो देख भी नहीं रहा आमिर खान के बेटे को। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए।