सार

संजय दत्त ( Sanjay Dutt ) ने सलमान ( Salman Khan ) की 'सिकंदर' को सुपरहिट बताया और अपकमिंग मूवी 'टशन' का वादा किया।इसमें  25 साल बाद दोनों फिर साथ दिखेंगे!

Salman Khan Sanjay Dutt Tashan Movie :  संजय दत्त ने सलमान खान को छोटा भाई बताते हुए उनकी अपकमिंग फिल्म सिकंदर को ‘सुपरहिट’ बताया है। उन्होंने सुल्तान एक्टर के साथ अपनी अगली मूवी ‘टशन’ का वादा किया है। वे साजन के अपने को-एक्टर के करियर को लेकर बहुत खुश हैं। वे अपनी तरफ से अपने ढेर सारी शुभकामनाएं भी दे रहे हैं।  हाल ही में संजय दत्त अपनी अपकमिंग मूवी भूतनी ट्रेलर लॉन्च में शामिल हुए, जहां उन्होंने सलमान खान स्टारर सिकंदर और अपनी अपकमिंग एक्शन मूवी के बारे में बड़ा दावा किया है।

सलमान खान-संजय दत्त दिखेंगे इस मूवी में साथ

सलमान खान और संजय दत्त बेहद अच्छे दोस्त हैं, वे हमेशा ही एक दूसरे को सपोर्ट करते दिखते हैं। संजू बाबा ने सल्लू के साथ ऑनस्क्रीन रीयूनियन को कंफर्म कर दिया है। संजय ने सलमान के साथ अपनी अपकमिंग एक्शन मूवी 'टशन' का वादा किया है। उन्होंने यह भी भविष्यवाणी की कि सलमान की सिकंदर 'सुपरहिट' होगी।

संजय दत्त की द भूतनी का ट्रेलर लॉन्च

29 मार्च, 2025 को, संजय दत्त मुंबई में अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म द भूतनी के ट्रेलर लॉन्च में शामिल हुए। इस इवेंट में, उनसे सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर के ट्रेलर पर रिएक्शन बारे में पूछा गया। संजय ने इसे 'सुपरहिट' ट्रेलर बताया और सलमान के साथ अपने बांड के बारे में खुलकर बात की। संजू बाबा ने खुलासा किया कि सलमान उनके छोटे भाई हैं और वे हमेशा उनके लिए प्रेयर करते हैं। उन्होंने कहा, "और भगवान ने उनको बहुत दिया है, अब यह भी सुपरहिट पिक्चर होगी।"

संजय-सलमान 25 साल बाद करेंगे स्क्रीन शेयर

सलमान खान के साथ अपने आगामी प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए, संजय दत्त ने कहा, “हम दो भाई मिल के… आपने साजन देख लिया, आपने चल मेरे भाई देख ली, अभी दोनों को टशन में देख लेना। लंबे समय के बाद सलमान के साथ काम करने को लेकर अपना एक्साइटमेंट जताते हुए उन्होंने आगे कहा, "एक्शन पिक्चर है, और मैं बहुत खुश हूं कि 25 साल के बाद मैं अपने छोटे भाई के साथ काम कर रहा हूं।