सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान अपने एक करीबी की मौत का शोक मना रहे हैं। हम बात कर रहे हैं उनके पालतू डॉग टोरो की। उनके इस डॉग की मौत हाल ही में हुई है, जिसकी पुष्टि सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर ने अपनी ताजा सोशल मीडिया पोस्ट में की है। यूलिया ने अपने अधिकारिक हैंडल से टोरो का एक वीडियो शेयर किया है, जो सलमान के पनवेल स्थित फ़ार्महाउस पर शूट किया गया है। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में टोरो के निधन पर दुख जताया है और लिखा है कि वह उन्हें बेहद याद आएगा।
यूलिया वंतूर ने सलमान खान के डॉग की मौत पर लिखी इमोशनल पोस्ट
यूलिया वंतूर ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "हमारी जिंदगी को धन्य बनाने के लिए शुक्रिया मेरे टोरो बॉय। तुम हमेशा हमारे साथ रहोगे। ईश्वर आत्मा को शांति दे।" यूलिया ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उन्हें टोरो के साथ वक्त बिताते देखा जा सकता है। इसके अलावा टोरो फार्महाउस के अंदर मस्ती करता भी दिखाई दे रहा है। साथ ही दूसरे पैट डॉग्स के साथ भी उसे वक्त बिताते देखा जा सकता है। यूलिया की पोस्ट देखने के बाद कई इंटरनेट यूजर ने रेड हार्ट की इमोजी शेयर कर टोरो के प्रति अपना प्यार दिखाया है। सलमान और यूलिया के दोस्तों और फैन्स ने टोरो की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की है।
यह भी पढ़ें : सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर करीना कपूर का पहला रिएक्शन, जानिए क्या कहा?
सलमान खान-यूलिया वंतूर ने कभी नहीं मानी रिश्ते की बात
लंबे समय से मीडिया में सलमान खान और यूलिया वंतूर के अफेयर की ख़बरें आ रही हैं। लेकिन दोनों में से किसी ने भी कभी अपने रिश्ते की बात को स्वीकार नहीं किया है। जबकि यूलिया को अक्सर सलमान के साथ प्राइवेट पार्टियों और उनके फार्महाउस पर होने वाली गेट-टू-गेदर में साथ देखा जाता है। वे सलमान खान की फिल्मों 'राधे', रेस 3' और 'सुल्तान' के म्यूजिक डिपार्टमेंट में काम कर चुकी हैं।
यह भी पढ़ें : Rashmika Mandanna हुईं घायल ! Salman Khan की Sikandar को लगा बड़ा झटका
बात सलमान के वर्क फ्रंट की करें तो वे फिलहाल डायरेक्टर ए. आर. मुरुगडॉस की अगली फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें उनका लीड रोल होगा। यह फिल्म इसी साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। सलमान की अपकमिंग फिल्मों में 'किक 2', 'टाइगर वर्सेस पठान' और 'मिशन चुलबुल सिंघम' भी शामिल हैं।