सार
सलमान खान गलवान घाटी में शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू का किरदार निभाएंगे। फिल्म जुलाई में शुरू होगी और 2026 में रिलीज़ होगी। वहीं यह फिल्म अपूर्व लखिया के निर्देशन में बन रही है। वहीं इस फिल्म की शूटिंग लद्दाख में होगी।
'सिकंदर' के फ्लॉप होने के बाद सलमान खान अब अपनी नई फिल्म की तैयारी में लग गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार वे फिक्शन हीरो नहीं, बल्कि असली हीरो के रोल में नज़र आएंगे। उनकी नई फिल्म को लेकर ताजा अपडेट सामने आई है। बताया जा रहा है कि सलमान खान की अगली फिल्म 2020 में गलवान वैली में इंडियन और चीनी ट्रूप्स के बीच हुई झड़प पर बेस्ड होगी। इस फिल्म का निर्देशन अपूर्व लखिया कर रहे हैं, जो पहले 'मिशन इस्तांबुल' और 'शूटआउट एट लोखंडवाला' जैसी फ़िल्में बना चुके हैं। बताया जा रहा है कि जुलाई में यह फिल्म फ्लोर पर आ जाएगी।
नई फिल्म में क्या होगा सलमान खान का रोल
बॉलीवुड हंगामा रिपोर्ट के मुताबिक़, सलमान खान की अगली फिल्म असली घटना पर बेस्ड होगी और वे इसमें कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू की भूमिका में नज़र आएंगे, जिन्होंने 16वीं बिहार रेजिमेंट का नेतृत्व किया था। 2020 में गलवान वैली में हुई झड़प के दौरान उनकी मौत हो गई थी। वे 1967 के बाद पीएलए के खिलाफ शहीद होने वाले पहले इंडियन आर्मी ऑफिसर थे। शिव अरूर और राहुल सिंह की किताब 'इंडियाज मोस्ट फियरलेस 3' में इस बात का उल्लेख है कि कैसे कर्नल कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू अपनी टुकड़ी में कम सैनिक होने के बावजूद चीनी सेना के सामने कैसे बहादुरी से डटे रहे थे। इसी किताब को आधार बनाकर सलमान खान की नई फिल्म बनाई जा रही है।
सलमान खान ने शुरू की नई फिल्म के लिए ट्रेनिंग
इसी रिपोर्ट में मिड डे के सूत्रों के हवाले से लिखा है, “सलमान खान को स्टोरी पसंद आई है और मई के अंत तक वे इसकी तैयारी में लग जाएंगे। फिल्म के लिए उन्होंने फिजिकल ट्रेनिंग लेनी पहले ही पनवेल स्थित अपने फार्महाउस पर शुरू कर दी है।” रिपोर्ट के मुताबिक़, सलमान खान इस फिल्म की शूटिंग लद्दाख में शुरू करेंगे। लद्दाख के 20 दिन के शेड्यूल के बाद 50 तक तक इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में चलेगी। 70 दिन में इसे पूरा किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस फिल्म को 2026 की पहली छमाही में रिलीज किया जाएगा।