सार
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' का टीजर 27 फ़रवरी को रिलीज हुआ। उम्मीद जताई जा रही थी कि फिल्म का यह टीजर सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। रिकॉर्ड तोड़ना तो दूर यह टीजर टॉप 3 मोस्ट व्यूड टीजर्स में भी जगह नहीं बना पाया है। 24 घंटे में इस टीजर को जितने व्यू मिले हैं, यह इसके अनाउंसमेंट टीजर के मुकाबले लगभग-लगभग आधे हैं।
‘सिकंदर’ के टीजर को 24 घंटे में कितने व्यू मिले?
ए. आर. मुरुगडॉस के निर्देशन में बनी 'सिकंदर' का दूसरा टीजर 27 फ़रवरी को शाम करीब 4 बजे रिलीज हुआ, जबकि इसका पहला टीजर फिल्म के अनाउसंमेंट प्रोमो के रूप में 28 दिसंबर 2024 को रिलीज किया गया था। फिल्म के अनाउंसमेंट प्रोमो को 24 घंटे 41.6 मिलियन व्यू मिले थे, जिसने इसे पहले 24 घंटे में सबसे ज्यादा देखा गया टीजर बना दिया था। लेकिन फिल्म के दूसरे टीजर को पहले 24 घंटे में सिर्फ 24 मिलियन व्यू ही मिले हैं। सबसे ज्यादा देखे गए हिंदी फिल्मों के टीजर्स की लिस्ट में सिकंदर का टीजर चौथे स्थान पर नज़र आता है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि 'सिकंदर' के टीजर को इतने कम व्यू मिलना कहीं सलमान खान की इस फिल्म के लिए खतरे की घंटी तो नही हैं। क्योंकि यूट्यूब पर नं. 1 की पॉजिशन पर ट्रेंड करने के बावजूद टीजर का परफॉर्मेंस उम्मीद के मुताबिक़ नहीं रहा है।
यह भी पढ़ें : 'सिकंदर' के 7 धांसू डायलॉग, इनमें 5 सलमान खान, रश्मिका मंदाना का बस एक
ये हैं हिंदी फिल्मों के अब तक के सबसे ज्यादा देखे गए टीजर्स
1. सिकंदर अनाउंसमेंट टीजर : 41.6 मिलियन व्यू
2.डंकी : 36.8 मिलियन व्यू
3.मैदान : 29.5 मिलियन व्यू
4.सिकंदर टीजर 2 : 24 मिलियन व्यू
5.फाइटर : 23.1 मिलियन व्यू
6.एनिमल : 22.6 मिलियन व्यू
7.भारत : 21.5 मिलियन व्यू
8.कलंक : 20 मिलियन व्यू
9.संजू : 19.1 मिलियन व्यू
कब रिलीज होगी सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर'
एक्शन ड्रामा 'सिकंदर' ईद के मौके पर 28 मार्च 2025 को रिलीज होगी। फिल्म में रश्मिका मंदाना और सत्यराज की भी अहम् भूमिका है।
यह भी पढ़ें : Sikandar Teaser: स्वैग में लौटे सलमान खान, सिकंदर के टीजर में दिखाया धांसू एक्शन