- Home
- Entertainment
- Bollywood
- अर्पिता खान की Diwali पार्टी में सलमान खान का Tiger वाला अंदाज़, शाहरुख,गौरी पहुंचे, ट्रेडीशनल लुक में दिखे सेलेब्रिटी
अर्पिता खान की Diwali पार्टी में सलमान खान का Tiger वाला अंदाज़, शाहरुख,गौरी पहुंचे, ट्रेडीशनल लुक में दिखे सेलेब्रिटी
एंटरटेनमेंट डेस्क । सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने अपने घर पर दिवाली की रात ग्रेंड पार्टी का आयोजन किया था। इसमें सलमान खान अपने पूरे स्वैग में नज़र आए। पार्टी में करिश्मा कपूर, सोनाक्षी सिन्हा सहित बॉलीवुड के तमाम बड़े स्टार्स ने एंट्री की थी।
- FB
- TW
- Linkdin
)
सलमान खान की बहन अर्पिता ने अपने घर पर दिवाली पार्टी का आयोजन किया था ।
दिवाली की रात इस पार्टी में सेलेब्रिटी का जमावड़ा लगा रहा।
थीम पार्टी में सेलेब्रिटी ने कैमरे के सामनैे पोज दिए।
ज्यादातर लोग ब्लैक आटफिट में पहुंचे थे।
ओरहान अवत्रामणि ( Orry, Orhan Awatramani ) ने भी इस मौके पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
शिमरी साड़ी में शिल्पा शेट्टी का जबरदस्त लुक ।
अनन्या पांडे के मम्मी- पापा ( चंकी पांडे ओर भावना पांडे ) ने भी शिरकत की।
करिश्मा कपूर बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थीं।
देर रात तक चली पार्टी में सेलेब्रिटी ने जमकर एंजॉय किया।
सोनाक्षी के साथ उनकाा बॉयफ्रेंड ज़हीर भी पार्टी में पहुंचे।
सेलेब्रिटी ने एथनिक लुक से फैंस को अट्रेक्ट किया ।
अर्जुन कपूर की सिस्टर अंशुला कपूर ब्लू आउटफिट में नज़रआईं।
पार्टी को होस्ट करने वाली अर्पिता खान ने पति आयुष शर्मा के साथ पोज दिए ।
दिवाली पार्टी में सेलेब्रिटी काफी खुश नज़र आए।
पार्टी में ज्यादातर कपल कन्ट्रास्ट आउटफिट में दिखाई दिए ।
सेलेब्रिटी ने डीशनल आउटफिट के साथ हैवी ज्वेलरी को भी अपने फैशन स्टेटमेंट में शामिल किया था ।
शिमरी साड़ी में दिखा अट्रेक्टिव लुक ।
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने भी साथ में पोज दिए ।
अंशुला कपूर ने बॉयफ्रेंड के साथ पोज दिए।
शमिता शेट्टी ने ऑरेंज शरारा में दिवाली पार्टी में रौनक बिखेरी ।