सलमान खान ने कपिल शर्मा शो में अपनी हेल्थ प्रॉब्लम्स और शादी को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे वो कई बीमारियों से जूझ रहे हैं और शादी के बाद आधा पैसा जाने का डर उन्हें सताता है।
बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर सलमान खान द ग्रेट इंडियन कपिल शो के पहले सीजन में स्पेशल गेस्ट के रूप में दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने कई खुलासे किए। सलमान ने बताया कि वो पिछले एक साल से दर्दनाक हेल्थ इश्यूज से जूझ रहे हैं। इसके बावजूद वो फिल्मों में काम कर रहे हैं और डांस के साथ-साथ एक्शन भी कर रहे हैं।
इस दौरान जब होस्ट कपिल शर्मा ने उनसे शादी के बारे में पूछा, तो उन्होंने बताया कि संपत्ति बनाना कितना कठिन होता है, लेकिन फिर तलाक के बाद एक महिला कितनी आसानी से सब कुछ अपने साथ ले जा सकती है। उन्होंने कहा कि वो 59 साल की उम्र में कई स्वास्थ्य समस्याओं के बावजूद काम कर रहे हैं और अगर पत्नी ने उनका आधा पैसा लेने का फैसला किया, तो अब उनके पास शुरुआत से शुरू करने की हिम्मत नहीं है।
सलमान खान का खुलासा
सलमान खान ने कहा, 'हम ये जो हर रोज की हड्डियां तुड़वा रहे हैं, पसलियां टूट गई हैं, ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया के साथ काम कर रहे हैं, एन्यूरिज्म है ब्रेन में उसका इलाज भी चल रहा है, लेकिन उसके बावजूद काम भी कर रहे हैं। एवी है, उसका इलाज चल रहा है। मैं यहां हर दिन अपनी हड्डियां तोड़ रहा हूं- पसलियां टूटी हुई हैं। ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया होने के बावजूद मैं काम कर रहा हूं। तो अगर शादी करो फिर जहां उनका मूड सटका, वो आधा हमारा लेकर चली जाएंगी। ये छोटी उम्र में होता तो ठीक था, फिर से कमा लेते। अब वापस से..'
आपको बता दें सलमान खान ने इससे पहले साल 2017 में अपनी फिल्म ट्यूबलाइट के लिए दुबई में एक इवेंट में ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था कि वो एक फेशियल नर्व डिसऑर्डर से पीड़ित थे, जिसे सुसाइड डिजीज भी कहा जाता है।