सार

Salman Khan फिल्म सिकंदर की वजह से जमकर लाइमलाइट में है। इसी बीच फिल्म की डेट के साथ रनटाइम, बजट और ट्रेलर रिलीज को लेकर खुलासा हुआ है। फिल्म के डायरेक्टर एआर मुरुगादास हैं।

Salman Khan Sikandar. साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म सलमान खान की सिकंदर टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है। हाल ही में खुलासा किया गया था कि फिल्म 10 अप्रैल नहीं बल्कि ईद के मौके पर 30 मार्च को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इसी बीच फिल्म सिकंदर (Sikandar) को लेकर कुछ जानकारियां सामने आई हैं, जिसे सुनने के बाद सलमान के फैन्स का उत्साह दोगुना हो गया है। रिपोर्ट्स की मानें फिल्म के ट्रेलर, रनटाइम, बजट और कहानी को लेकर डायरेक्टर एआर मुरुगादास ने खुलासे किए है। बताया जा रहा है कि फिल्‍म को जल्‍द ही CBFC के पास सर्टिफिकेशन के लिए भेजा जाएगा। इसी बीच ट्रेड एनालिस्ट्स ने भी अनुमान लगाया है कि सिकंदर ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर करीब 60 करोड़ का बिजनेस करेंगी।

Sikandar की रिलीज को 10 दिन बाकी

सलमान खान की फिल्म Sikandar की रिलीज को 10 दिन बचे है यानी फिल्म 30 मार्च को रिलीज हो रही है। फिल्म का धांसू टीजर पहले ही रिलीज किया जा चुका है। साथ ही मूवी के अभी तक 3 गाने भी रिवील हो चुके हैं। इन गानों में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना की रोमांटिक कैमिस्ट्री देखने को मिली। साथ ही सलमान के धांसू डांस मूव्स भी फैन्स को खूब पसंद आए। इतना ही नहीं IMDb पर सिकंदर को इस साल यानी 2025 की मोस्‍ट अवेटेड फिल्‍म बताया गया है।

कब आएगा Sikandar का ट्रेलर और क्या है कहानी

डायरेक्टर एआर मुरुगादास ने फिल्म सिकंदर के रनटाइम का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि फिल्म 2 घंटे 20 मिनट की है। फर्स्ट पार्ट 1 घंटा 15 मिनट और इंटरवल के बाद फिल्म 1 घंटा 5 मिनट की होगी। हालांकि, उन्होंने ट्रेलर रिलीज की कन्फर्म डेट नहीं बताई है, लेकिन कहा जा रहा है कि ट्रेलर तैयार हो चुका है और ये 22 या 23 मार्च को फिल्म का ट्रेलर रिवील किया जा सकता है। डायरेक्टर ने बताया कि सिकंदर एक आम आदमी की फिल्म नहीं बल्कि ऐसी मूवी है जिसे लोग बार-बार देखना पसंद करेंगे। फिल्म की कहानी को लेकर हिंट देते हुए उन्होंने बताया कि ये पति-पत्नी के रिश्ते की कहानी है। इसमें आजकल फैमिली कैसे काम करती है, कपल्स एक-दूसरे को कैसे सपोर्ट करते हैं, दिखाया है। इसमें कुछ सरप्राइज एलिमेंट्स भी है, जो दर्शकों को खूब पसंद आएंगे।

फिल्म सिकंदर की एडवांस बुकिंग और बजट

सलमान खान की फिल्म सिकंदर की एडवांस बुकिंग ट्रेलर रिलीज के साथ ही शुरू हो जाएगी। प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की इस मूवी का बजट 200 करोड़ है। इस एक्शन पैक्ड फिल्म में सलमान के साथ रश्‍म‍िका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्‍यराज, शरमन जोशी, प्रतीक बब्‍बर और अंजिनी धवन भी हैं।