एंटरटेनमेंट डेस्क. ईद के मौके पर सलमान खान (Salman Khan) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) की फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को देशभर में करीब 4000 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। एडवांस बुकिंग और जबरदस्त प्रमोशन को देखते हुए कहा जा रहा है कि फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी। सुबह का शो देखने वालों ने सोशल मीडिया के जरिए फिल्म को लेकर अपना रिव्यू और कमेंट्स दिए हैं। ज्यादातर यूजर्स ने फिल्म को एक बड़ी हिट बताया है। किसी ने फिल्म में सलमान की एंट्री की तारीफ की तो किसी को उनके लंबे बाल पसंद आए।

YouTube video player

ट्विटर पर किसी का भाई किसी की जान को लेकर कमेंट्स

सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान देखने वालों ने ट्विटर पर रिव्यू शेयर किया है। एक ने लिखा- #KisiKaBhaiKisiJaan #Salmankhan की एंट्री वाकई में हैरतअंगेज और अद्भुत है। एक अन्य ने लिखा- #Salmankhan bgm स्टाइल और स्वैग गजब का है, एक्शन प्लस लंबे बाल और #Salmankhan की डैशिंग पर्सनैलिटी आपके होश उड़ा देगी ... ब्लॉकबस्टर मूवी। एक ने उत्साहित होकर लिखा- #KisiKaBhaiKiJan जश्न की तैयारी करो, भाईजान इज बैक, 250-300 करोड नेट तो कहीं नहीं गया। एक बोला- #KKBKKJ पैसी वसूल मूवी, आग लगा दी। फरहाद सामजी के डायरेक्शन में बनी उनके करियर की यह बिगेस्ट मूवी है। सलमान टॉप लेवल पर। एक ने शहनाज गिर की तारीफ करते हुए लिखा- शानदार गर्जियस सुकुन यानी शहनाज गिल, ऑल द बेस्ट, ऐसे ही चमको और मुस्कराते रहो। एक शख्स ने सबको सलाह देते हुए लिखा- KKBKKJ फिल्म अच्छी है सब लोग देखो। एक बोला- फिल्म प्योर फैमिली एंटरटेनर है। एक ने खुशी जाहिर करते हुए लिखा- फिल्म में कॉमेडी-एक्शन-ड्रामा सबकुछ है, बेहतरीन फिल्म।

 

Scroll to load tweet…

 

 

Scroll to load tweet…

 

 

Scroll to load tweet…

 

जबरदस्त रही KKBKKJ की एडवांस बुकिंग

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म किसी का भाई किसी की जान की एडवांस बुकिंग भी शानदार रही। सोमवार से ही ए़डवांस बुकिंग के काउंटर ओपन हो गए थे। कहा जा रहा है करीब 50 हजार से ज्यादा टिकिट एडवांस में बुक हुए। 100 करोड़ के बजट में बनी यह एक मल्टी स्टारर फिल्म है। इसमें ससमान खान के साथ पूजा हेगड़े, भूमिका चावला, वेंकटेश, शहनाज गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल, जस्सी गिल और सिद्धार्थ निगम लीड रोल में है। यह फिल्म तमिल मूवी वीरम के हिंदी वर्जन है। इसे सलमान के होम प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया है।

 

ये भी पढ़ें...

पामेला चोपड़ा की शोक सभा में हंसता दिखा बेटा उदय तो पड़ी लताड़, एक बोला- कैसे-कैसे लोग मां के मरने पर भी हंस रहे

ईद पर आई सलमान खान की 9 फिल्में, क्या KKBKKJ तोड़ पाएंगी यह रिकॉर्ड

Pamela Chopra Last Rite में देखिए कौन-कौन सेलेब्स पहुंचे, भागती-दौड़ती आदित्य चोपड़ा के घर पहुंचीं कैटरीना कैफ

प्यार के लिए मुस्लिम तक बन गई थी ममता कुलकर्णी, फिर क्यों लिया सन्यास