- Home
- Entertainment
- Bollywood
- सलमान खान के परिवार ने देखी उनकी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान', ऐसा रहा सबका रिएक्शन
सलमान खान के परिवार ने देखी उनकी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान', ऐसा रहा सबका रिएक्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान के फैन्स उनकी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच सलमान खान के परिवार ने ना केवल फिल्म देख ली है, बल्कि उन्होंने इसमें कुछ छोटे-मोटे बदलाव की सलाह भी दी है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
बताया जा रहा है कि सलमान खान ने फिल्म की एडिटिंग करा ली है और उन्होंने इसका फर्स्ट कट अपने कुछ फैमिली मेंबर्स और दोस्तों को दिखाया है। जहां सलमान के परिवार को यह एक्शन कॉमेडी फैमिली एंटरटेनर बेहद पसंद आई है तो वहीं, उन्होंने कुछ बदलाव की सलाह दी है।
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है, "मूवी ईद (21 अप्रैल) पर रिलीज हो रही है। इस बीच सलमान ने बांद्रा स्थित सोहेल खान के स्टूडियो में एडिटिंग का फर्स्ट राउंड पूरा हो गया है। फिल्म को लेकर सलमान का एक नजरिया है और वे चाहते हैं कि इसकी एडिटिंग बेहतर तरीके से हो।"
रिपोर्ट्स में आगे लिखा है, "सलमान ने इस सप्ताह एडिटिंग से छुट्टी ली है। इसकी वजह शादियों में परफॉर्म करने के कारण हुई थकान बताई जा रही है। 57 साल के सलमान ने फिल्म का फर्स्ट कट फैमिली मेंबर्स, करीबी दोस्तों और स्टाफ मेंबर्स को दिखाया है। सभी को फिल्म बेहद पसंद आई और उन्हें यह पूरी तरह फैमिली एंटरटेनर लगी है।"
सूत्र कहते हैं, "कुछ लोगों ने फिल्म में कुछ बदलाव करने की सलाह दी है, जो सलमान ने एडिटर बंटी नेगी को बता दिए हैं। अब बंटी फिल्म की एडिटिंग करने के लिए रेडी हैं, जिसमें वे सुपरस्टार द्वारा दिए गए सुझावों को शामिल करेंगे।"
बता दें कि 'किसी का भाई किसी की जान' 2014 में रिलीज हुई तमिल फिल्म 'वीरम' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जिसमें चार भाइयों की कहानी है, जो अपने बड़े भाई की शादी कराना चाहते हैं, ताकि वे भी सेटल हो जाएं।
फिल्म में सलमान के अलावा पूजा हेगड़े, पलक तिवारी, शहनाज गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम और कई अन्य एक्टर्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
और पढ़ें…
आखिर क्यों फ्लॉप हो रहीं अक्षय कुमार की फ़िल्में? 'Selfiee' स्टार ने खुद बताई असली वजह
SRK नहीं, दीपक तिजोरी करने वाले थे सुपरहिट फिल्म 'बाजीगर', एक्टर ने बताया कैसे उनके साथ धोखा हुआ
अक्षय कुमार के बाद 'हेरा फेरी 4' में हुई संजय दत्त की एंट्री, कॉमेडी का डबल डोज़ देगा उनका यह किरदार
15 की उम्र में बूढ़े आदमी ने किया रेप, 20 की उम्र में कराना पड़ा था अबॉर्शन, एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती