- Home
- Entertainment
- Bollywood
- तो क्या इनकी गलतफहमी दूर करने सलमान खान ने सरेआम खोले शर्ट के बटन, दिखाए अपने सिक्स पैक एब्स
तो क्या इनकी गलतफहमी दूर करने सलमान खान ने सरेआम खोले शर्ट के बटन, दिखाए अपने सिक्स पैक एब्स
एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान का ट्रेलर सोमवार को लॉन्च किया गया। लॉन्च इवेंट से जुड़े कई फोटोज और वीडियो वायरल हो रहे हैं, इनमें एक वीडियो में सलमान अपनी शर्ट के बटन खोल बॉडी फ्लॉन्ट करते दिख रहे हैं, जानें क्यों...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
किसी का भाई किसी की जान के ट्रेलर लॉन्च में सलमान खान ने वीएफएक्स द्वारा बॉडी को 'फिक्स्ड' करने का दावा करने वालों को चुप कराने के लिए अपने सिक्स-पैक एब्स फ्लॉन्ट किए। इससे उनपर उंगली उठाने वालों की बोलती बंद हो गई।
बता दें कि जब फिल्म के टीजर को पहली बार रिलीज किया गया था, तो कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट्स किए थे कि 57 साल के एक्टर की टोन्ड बॉडी विजुअल इफेक्ट्स (वीएफएक्स) का रिजल्ट है न कि जिम का। सलमान ने इन लोगों को गलत साबित करने के लिए अपने ऐब्स दिखाए।
इवेंट से वायरल हो रहे वीडियो में सलमान खान, पूजा हेगड़े सहित अपने स्टार्स के साथ मंच पर खड़े हैं। सलमान ने काली शर्ट और जींस पहन रखी है। इसी बीच सलमान ने अपनी शर्ट के बटन खोलते हुए कहा- तुम्हें लगता है वीएफएक्स से ऐसा होता है। उन्होंने यह भी बताया कि वर्कआउट करने के बाद ही उन्होंने ऐसी बॉडी हासिल की है।
किसी का भाई किसी की जान के ट्रेलर में सलमान खान क्लाइमेक्स सीक्वेंस में अपनी बॉडी दिखाते नजर आए। इवेंट में जब उनकी बॉडी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा- एफर्ट डेंगू और कोविड का था।
सलमान खान ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट में धांसू एंट्री मारी थी। उनका स्टाइल और लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
किसी का भाई किसी की जान के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पूजा हेगड़े पीले रंग की गाउन में नजर आई। उनके बाल खुले और उन्होंने न्यूड मेकअप कर रखा था।
इवेंट में शहनाज गिल का भी स्टाइलिश अंदाज देखने को मिला। बता दें कि शहनाज किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।
किसी का भाई किसी की जान 21 अप्रैल को रिलीज हो रही है। इस फिल्म के अलावा सलमान खान टाइगर 3 में नजर आएंगे, जो नवंबर में रिलीज होगी। इसके अलावा वह जनवरी 2024 में शाहरुख खान के साथ फिल्म टाइगर वर्सेस पठान की शूटिंग शुरू करेंगे।
ये भी पढ़ें...
बहुएं खाती थीं जिनसे खौफ, जानें कहां हैं बॉलीवुड की वो 8 खूंखार सास
क्या पहचान पाए सलमान खान की इस हीरोइन को, 12 साल से है पर्दे से गायब
ईद पर सलमान खान की 10 फिल्मों का गदर, 2 ने FLOP होकर भी कमाए करोड़ों