Salman Khan controversy:'दबंग' के निर्देशक अभिनव कश्यप ने सलमान खान को इंसेक्योर बताया है। उन्होंने दावा किया कि सलमान ने 2010 की फिल्म से अरबाज खान का रोल कटवा दिया था। कश्यप के अनुसार, सेट पर दोनों भाइयों के बीच जबरदस्त झगड़ा भी हुआ था।

'दबंग' के निर्देशक अभिनव कश्यप पिछले काफी समय से सलमान खान और उनके परिवार को लेकर कई शॉकिंग खुलासे कर रहे हैं। वहीं अब एक इंटरव्यू में अभिनव ने सलमान खान को इंसेक्योर बताया और दावा किया कि सलामान ने 2010 में आई फिल्म में उनके भाई अरबाज खान का रोल काट दिया था। कश्यप ने यह भी दावा किया कि सेट पर दोनों भाइयों के बीच जबरदस्त झगड़ा भी हुआ था और सलमान अरबाज से 'नफरत' करते हैं।

अभिनव कश्यप का खुलासा

अभिनव कश्यप ने कहा, 'सलमान खान रात के डेढ़ बजे मेरे कमरे में आते थे। उन्होंने आकर देखा कि फिल्म में अरबाज का एक पीछा करने वाला सीन है, और उन्होंने उसे पूरी तरह से हटा दिया। उनमें इंसेक्योरिटी की भावना है। वो लोगों के सामने दिखना चाहते थे। ये भाई एक-दूसरे से नफरत करते हैं, लेकिन मुझे नहीं पता कि ये साथ क्यों रहते हैं। इस परिवार को समझना बहुत मुश्किल है। अरबाज ने सलमान से उनके कटे हुए रोल के बारे में अकेले में जरूर पूछा होगा, लेकिन उन्होंने मेरे सामने लड़ाई नहीं की।'

ये भी पढ़ें..

ऐसी दिखती है दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की बेटी दुआ, देखें 5 क्यूट PHOTOS

Thamma Day 1: आयुष्मान-रश्मिका की मूवी ने किया धमाका या निकली फुस्सी बम, देखें कलेक्शन

क्यों हुआ था सलमान और अरबाज का झगड़ा

अभिनव कश्यप ने आगे दावा किया, ‘लेकिन एक बार अरबाज और सलमान के बीच मेरे सामने झगड़ा हुआ, जिसमें सलमान बर्तन फेंकने लगे और यह सब देखकर मैं डर गया। उन्होंने अरबाज से कहा कि मैं तुम्हारा बुरा नहीं मानूंगा। मैंने झगड़ा रोकने की कोशिश की, लेकिन सलमान ने मुझसे कहा कि तुम यहां हो ही नहीं। इसलिए उन्होंने मुझे इससे दूर रहने को कहा। सलमान मेरे एडिटर और एडिटिंग मशीन को उठाकर अपने फार्महाउस ले गए। फिर उन्होंने उसे तभी वापस जाने दिया जब एडिटर ने उन्हें फार्महाउस में वोल्टेज के उतार-चढ़ाव के बारे में समझाया। सलमान ने एक बार मेरे एडिटर को चेतावनी भी दी थी कि अगर निर्देशक ने फिल्म के साथ छेड़छाड़ की, तो मैं उनकी पीठ में सिलेंडर से मार दूंगा।’