सार

सलमान खान ने ब्रेकअप पर दी खास सलाह। भतीजे अरहान को बताया, ब्रेकअप के बाद कैसे आगे बढ़ें और ज़िंदगी में खुश रहें। सपनों को पूरा करने के लिए भी दी प्रेरणा।

Salman Khan Reveals How To Deal With Breakup.सलमान खान बॉलीवुड के वो एक्टर हैं, जिनका कई बार अफेयर रह चुका है और उन्होंने हर बार ब्रेकअप का दंश झेला है। लेकिन अगर किसी का ब्रेकअप हो जाए तो उसे क्या करना चाहिए? यह भी सलमान खान बखूबी जानते हैं। उन्होंने एक हालिया बातचीत में इसे लेकर बड़ी सलाह भी दी है। दरअसल, सलमान हाल ही में अपने भतीजे अरहान खान के पॉडकास्ट पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अरहान को ब्रेकअप से निपटने का तरीका बताया। उनकी मानें तो अगर उनकी गर्लफ्रेंड उनसे ब्रेकअप करे तो उसे उन्हें भूल जाना चाहिए और आगे बढ़ जाना चाहिए।

सलमान खान ने बताया ब्रेकअप से कैसे निपटना चाहिए

सलमान खान ने इस दौरान कहा कि ब्रेकअप बैंड-एड हटाने की तरह है, जिसे झटके से हटाने की बजाय धीरे-धीरे हटाया जाता है। ब्रेकअप को भी ठीक इसी तरह हैंडल किया जाना चाहिए। सलमान के मुताबिक़, ब्रेकअप होने के बाद इंसान को एक कमरे में जाना चाहिए और खूब रोना चाहिए। फिर ऐसे आगे बढ़ जाना चाहिए, जैसे कि कुछ हुआ ही नहीं। सलमान ने अपनी सलाह के बीच यह भी कहा कि अगर आपको यह अहसास हो कि आपसे गलती हुई है तो आपको माफ़ी मांग लेनी चाहिए। उन्होंने इस दौरान शुक्रिया और माफ़ी के महत्व पर भी जोर दिया।

यह भी पढ़ें : तुम्हे खुद पर शर्म आनी चाहिए....सलमान खान ने भतीजे को क्यों लगाई फटकार

सलमान खान ने दी भतीजे को सपनों के बारे में सलाह

सलमान खान ने इस बातचीत में अरहान को सपनों का पीछा करने के महत्व को लेकर सलाह दी। सलमान ने इस बात पर जोर दिया कि इंसान को अपने लक्ष्यों पर पूरा फोकस रखना चाहिए, फिर भले ही चोट, बीमारी या नींद में कमी जैसी कितनी ही बड़ी चुनौती सामने क्यों ना हो। सलमान से भतीजे अरहान ने इस दौरान यह सलाह भी मांगी कि अलग-अलग तरह के लोगों से कैसे निपटा जाए तो उन्होंने कहा कि इसके लिए सबसे जरूरी होता है औरों का सम्मान। सलमान ने रिश्तों और दोस्ती के बारे में बात करते हुए समझाया कि भले ही कितना वक्त हो गया हो कई दशक या फिर कुछ महीने, लेकिन अगर आपको लगता है कि किसी ने आपके साथ विश्वासघात किया है तो आपके अंदर तुरंत दूर हो जाने की ताकत होना चाहिए।

यह भी पढ़ें : वो एक्टर जो जेल गया, महीनों 2 घंटे सोया, अब इशारे पर नाचती इंडस्ट्री

सलमान खान की अगली फिल्म ‘सिकंदर’ कब रिलीज होगी

वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान की अगली फिल्म 'सिकंदर' है, जिसे ए. आर. मुरुग डॉस निर्देशित कर रहे हैं और साजिद नाडियाडवाला जिसके प्रोड्यूसर हैं। फिल्म 28 मार्च 2025 को रिलीज होगी।