एंटरटेनमेंट डेस्क. मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) की रिलीज का फैन्स लंबे समय से इंतजार कर हैं। 16 जून को रिलीज हो रही फिल्म का प्रमोशन मई के महीने में शुरू किया जाएगा। हालांकि, सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो इस प्रमोशनल इवेंट का हिस्सा सैफ अली खान (Saif Ali Khan) नहीं होंगे, जो फिल्म में लंकेश का रोल प्ले कर रहे है। फिल्म से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि फिल्म प्रमोशन की प्लानिंग काफी लो लेवल पर बनाई जा रही है और मेकर्स तकरीबन पूरा फोकस प्रभास (Prabhas) पर रखना चाहते है, जिनका किरदार राम से प्रेरित है। प्रभास ने प्रमोशन के लिए मई में डेट्स भी दे दी हैं। बता दें कि ओम राउत के डायरेक्शन में फिल्म आदिपुरुष को करीब 650 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है।

मई में छुट्टियां मनाने जाएंगे Saif Ali Khan

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ अली खान मई में पत्नी करीना कपूर और बेटों तैमूर और जेह के साथ छुट्टियां मनाने जाएंगे और यहीं वजह है कि वह प्रमोशनल इवेंट का हिस्सा नहीं होंगे। सामने आ रही खबरों की मानें तो ऐसा कहा जा रहा है कि उनके किरदार के बारे में विवादास्पद सवालों से बचने के लिए मेकर्स द्वारा पूरी प्लानिंग की गई है। वैसे, आपको बता दें कि आदिपुरुष को लेकर अभी तक जितने भी इवेंट हुए है, उसमें सैफ कहीं नजर नहीं आए। पिछले साल जब अक्टूबर में फिल्म का टीजर अयोध्या में रिलीज किया गया था, तब भी सैफ वहां मौजूद नहीं थे।

Adipurush के VFX का उड़ा था मजाक

आपको बता दें कि जब फिल्म टीजर रिलीज किया गया था और इसमें जिस तरह से VFX के यूज हुआ था, उसे देखने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए खूब मजाक उड़ाया था। कईयों ने इसे हिंदू धर्म का अपमान तक कह दिया था। पहले तो मेकर्स इसे चेंज करने के मूड में नजर नहीं हालांकि, बाद में उन्होंने फैसला लिया इसपर दोबारा काम किया जाएगा। 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही आदिपुरुष में प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान, सनी सिंह, देवदत्त नागे, वत्सल सेठ, सोनल चौहान लीड रोल में है।

 

ये भी पढ़ें...

UP Board Results 2023: बॉलीवुड के 8 CELEBS जिन्होंने की यूपी से पढ़ाई

कौन है सलमान खान की फिल्म KKBKKJ का यह शख्स, जो कभी रहता था टॉयलेट में

सुपरस्टार राम चरण की बहनों ने की भाभी उपासना की गोद भराई, देवर अल्लू अर्जुन भी हुए शामिल, PHOTOS