सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. बुधवार देर रात सैफ अली खान के घर में चोरी के इरादे से घुसे शख्स ने उन पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वे बुरी तरह घायल हुए हैं। मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है। सभी जगह यह खबर है कि कार ड्राइवर की अनउपलब्धता के चलते सैफ को अस्पताल ऑटो-रिक्शा से ले जाया गया था। अब इस ऑटो-ड्राइवर ने उस रात की पूरी कहानी बताई है। रिपोर्ट के मुताबिक़, 54 साल के सैफ अली खान जिस ऑटो से अस्पताल पहुंचे थे, उसके ड्राइवर का नाम भजन सिंह राणा है। भजन ने एक बातचीत के दौरान बताया कि जब सैफ उनके ऑटो में सवार हुए तो उनकी हालत कैसी थी और उनका पहला सवाल क्या था?
ऑटो ड्राइवर ने सुनाई सैफ अली खान पर हमले वाली रात की कहानी
लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती सैफ अली खान के पेट, गर्दन और पीठ में गंभीर चोटें आई हैं। चोर ने उन पर चाकू से कई बार हमला किया था। सैफ को अस्पताल ले जाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा ने इंडिया टुडे को बताया, "मैं वहां से निकल रहा था और अचानक दरवाजे से एक आवाज़ आई। मेन गेट के पास एक महिला मदद के लिए चीख रही थी और कह रही थी रिक्शा रोको। पहले मुझे नहीं पता था कि वे सैफ अली खान हैं। मैंने सोचा कि यह कोई नॉर्मल असॉल्ट का केस होगा।"
यह भी पढ़ें : सैफ अली खान पर हमला: हिरासत से पुलिस का क्यों इनकार, 48 घंटे बाद भी खाली हाथ
सैफ अली खान खुद चलकर आए और ऑटो में बैठ गए
भजन सिंह राणा ने आगे बताया कि सैफ अली खान चलकर आए और ऑटो में बैठ गए। बकौल राणा, "वे खुद चलकर आए और ऑटो में बैठ गए। वे घायल अवस्था में थे। एक छोटा बच्चा और एक और शख्स उनके साथ था। ऑटो में बैठने के तुरंत बाद सैफ अली खान ने मुझसे पूछा, 'अस्पताल पहुंचने में कितना समय लगेगा?' हम वहां 8-10 मिनट में पहुंच गए थे।"
चाकू से हमले के बाद कैसी थी सैफ अली खान की हालत
ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा ने इसी बातचीत में सैफ अली खान की हालत के बारे में भी बताया और कहा, "उनकी गर्दन और पीठ से खून बह रहा था। उनका सफ़ेद कुर्ता लाल हो गया था और बहुत ज्यादा खून बह चुका था। मैंने उनसे ऑटो का भाड़ा भी नहीं लिया। उस समय उनकी मदद कर मुझे अच्छा लगा।"
यह भी पढ़ें : सैफ अली खान की बेगम करीना कपूर ने क्यों नहीं बदला धर्म? जानिए वजह
डॉक्टर्स ने दी सैफ अली खान की हेल्थ अपडेट
सैफ अली खान का इलाज कर रहे डॉक्टर्स ने उनकी हेल्थ अपडेट दी है। उन्होंने अपने बयान में कहा, "हम उनकी प्रोग्रेस को ऑब्जर्व कर रहे हैं और वे हमारी उमीदों के मुताबिक़, वे बेहतर महसूस कर रहे हैं। उनकी प्रोग्रेस को देखते हुए हमने उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी है। अगर उन्हें अच्छा लगता है तो हम उन्हें दो-तीन दिन में डिस्चार्ज कर देंगे।"