सार

सैफ अली खान पर हुए चाकू हमले के मामले में दो संदिग्धों को मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आगे की पूछताछ जारी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सैफ अली खान पर चाकूबाजी के आरोप में मुंबई पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। खास बात यह है कि दोनों ही संदिग्ध मुंबई नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से डिटेन किए गए हैं। इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है की शनिवार को पुलिस ने पहले मध्यप्रदेश से एक सपेक्ट को पकड़ा, जिससे फिलहाल पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस को सस्पेक्ट के मध्यप्रदेश में होने की लीड मिली थी। इसके बाद उन्होंने लोकल पुलिस से संपर्क साधा और उसे हिसारत में ले लिया।

छत्तीसगढ़ से पकड़ाया मामले का दूसरा संदिग्ध

इसी रिपोर्ट में आगे लिखा है कि सैफ अली खान के मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस की सूचना के आधार पर एक सस्पेक्ट को छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस ने सस्पेक्ट की फोटो और डिटेल के साथ रेलवे पुलिस से संपर्क कर उन्हें सतर्क कर दिया था। छत्तीसगढ़ से हिरासत में लिए गए सस्पेक्ट की पहचान आकाश के रूप में हुई है। उसे ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होने से रोका गया और फिर रेलवे पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। मुंबई पुलिस अब इस सस्पेक्ट से पूछताछ करने के लिए छत्तीसगढ़ जाएगी।

यह भी पढ़ें : सैफ अली खान पर ऐसा क्या बोल गईं उर्वशी रौतेला कि अब बार-बार मांग रहीं माफ़ी!

शनिवार को वायरल हुआ था नया CCTV फुटेज

शनिवार को हमलावर का एक ताजा CCTV फुटेज वायरल हुआ था, जिसमें उसे दादर की एक शॉप से हैडफ़ोन खरीदते देखा गया था। पुलिस का कहना है कि हमलावर बांद्रा से निकलकर या तो मुंबई में कहीं छुपा हुआ है या फिर वह किसी दूसरे स्थान पर चला गया है। मामले की जांच करने में जुटी पुलिस टीम रेलवे स्टेशंस के CCTV फुटेज खंगाल रही है, ताकि कोई सुराग हाथ लग सके।

यह भी पढ़ें : Saif Ali Khan का इलाज इंश्योरेंस के पैसों से, खर्च 35 लाख, अप्रूव हुए बस इतने!

सैफ अली खान के घर में हुआ था चाकू से हमला

रिपोर्ट के मुताबिक़, 15-16 जनवरी की दरमियानी रात सैफ अली खान के घर में घुसे एक शख्स ने उन पर चाकू से कई बार हमला किया। इससे 54 साल के सैफ की रीढ़ की हड्डी और गले के पास गंभीर चोटें आई हैं। सैफ को ऑटो-रिक्शा से लीलावती अस्पताल ले जाया गया था।उनकी रीढ़ की हड्डी में ढाई इंच चाकू का टुकड़ा धंसा हुआ था, जिसे डॉक्टर्स ने निकाला और तुरंत ही उनकी सर्जरी भी की। क्योंकि उनका स्पाइनल फ्लूइड लीक हो रहा था। डॉक्टर्स के मुताबिक़, सैफ अली खान खतरे से बाहर हैं और ट्रीटमेंट को अच्छे से रिस्पॉन्स कर रहे हैं। एक-दो दिन में उन्हें डिस्चार्ज किया जा सकता है।