सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात में एक शख्स ने घर में घुसकर हमला किया, जिससे सैफ को गंभीर चोट आई। कुछ रिपोर्ट्स ने दावा किया था कि वो अपने बड़े बेटे इब्राहिम अली खान के साथ हॉस्पिटल पहुंचे थे। हालांकि, अब मुंबई के लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने खुलासा किया है कि सैफ उस रात किसके साथ हॉस्पिटल आए थे। इसके साथ ही डॉक्टर्स ने उस चाकू के उस टूटे हिस्से की फोटो भी दिखाई जो सैफ की बॉडी में घुसी थी।
सैफ अली खान-करीना कपूर के घर को देख आखिर क्यों लगा मुंबई पुलिस को झटका?
डॉक्टर्स ने सैफ अली खान को कहा रियल लाइफ हीरो
लीलावती हॉस्पिटल के COO नीरज उत्तमानी ने सैफ अली खान के बारे में बात करते हुए कहा, 'जब सैफ हॉस्पिटल में आए थे, तो मैं उनसे मैं उनसे मिलने वाला पहला व्यक्ति था। वो खून से लथपथ थे, लेकिन वो अपने 7 साल के बेटे तैमूर के साथ शेर की तरह चल रहे थे। सैफ रियल हीरो हैं। फिल्मों में हीरोगिरी करना अलग बात है, लेकिन आपके घर पर अटैक हो और आप बोल्डली बिहेव करें और ऐसे हॉस्पिटल आएं, ऐसे लोगों को रियल लाइफ हीरो ही कहेंगे। उस समय सैफ ने स्ट्रेचर तक नहीं मांगा था। अब उनकी हालत में सुधार हो रहा है। उन्हें आईसीयू से नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। कुछ दिनों में हम उन्हें डिस्चार्ज कर देंगे।'
आपको बता दें सैफ पर हमलावर ने चाकू से 6 बार हमला किया। वहीं जब वो हॉस्पिटल पहुंचे तो सैफ के शरीर में वो चाकू घुसी हुई थी। सर्जरी के दौरान डॉक्टर्स ने सैफ की बॉडी से जो चाकू निकाला, उसकी फोटो भी शेयर की है।
वहीं मुंबई पुलिस ने घुसपैठिए का पता लगाने और उसे पकड़ने के लिए 35 टीमें बनाई हैं। इस हादसे में सैफ के साथ-साथ उनके 2 स्टाफ मेंबर्स भी घायल हैं।
और पढ़ें..
Saif Ali Khan Attack Case: जानिए पुलिस ने संदिग्ध से पूछे कौन से 5 सवाल