क्या करीना कपूर का प्लाजो पहनकर निकले सैफ अली खान, लोगों ने पूछा सवाल
सैफ अली खान चोट से उबरकर काम पर लौट आए हैं। बांद्रा स्टूडियो के बाहर ढीले कुर्ते-पजामे में दिखे सैफ। क्या उन्होंने गलती से करीना का पलाज़ो पहन लिया?
- FB
- TW
- Linkdin
)
saif ali khan injury recovery loose pajama : सैफ अली खान अपने चोटों से पूरी तरह उबर चुके हैं। 16 जनवरी को बांद्रा स्थित उनके घऱ पर एक घुसपैठिए ने चाकू से 6 वार किए थे।
सैफ अली खान अपने काम पर लौट आए हैं। वे मुंबई के बांद्रा स्थित स्टूडियो के बाहर स्पॉट हुए हैं।
सैफ अली खान स्वस्थ होने के बाद अब डबिंग और दूसरी कामों को निपटाने में लग गए हैं।
तैमूर और जहांगीर के अब्बा हाल ही में बांद्रा स्टूडियो के स्पॉट हुए हैं।
शादी के 22 साल बाद हुई पति की मौत, एक्ट्रेस ने वेलेंटाइन डे पर लिखा इमोशनल पोस्ट
करीना कपूर खान के पति की ड्रेस ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।
सैफ अली खान ने ऑफ व्हाइट कुर्ता पैजामा पहना था। वे जब सीढ़ी से नीचे उतर रहे थे तो उनके पैजामा पर लोगों की निगाहें टिक गईं।
सैफ का ये पैजामा बेहद ढीला था, ऐसा लग रहा था ये किसी लेडीज का प्लाजो का है।
Valentine Day : Jacqueline Fernandez को गिफ्ट में किसने दिया प्रायवेट जेट
वहीं कई लोगों ने तो चुटकी ही ले ली, उन्होंने कहा कि लगता है जल्दबाजी में करीना कपूर खान का प्लाजो पहन लिया क्या।