सार

सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। बांद्रा स्थित घर में घुसपैठिए ने सैफ और उनके कर्मचारियों पर हमला किया था। पुलिस ने 20 टीमें लगाकर आरोपी को पकड़ा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर गुरुवार अलसुबह एक अज्ञात शख्स ने घर में घुसकर हमला किया था। इस हमले में सैफ बुरी तरह से घायल हो गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने बताया था कि उनकी हालत स्थिर है। इसी बीच जो ताजा जानकारी सामने आई है, उसमें बताया जा रहा है कि बांद्रा पुलिस ने उस शख्स को धर दबोचा है, जिसने सैफ पर चाकू से हमला किया था। पुलिस उसे बांद्रा पुलिस स्टेशन लेकर आई है और उससे कड़ी पूछताछ के बाद कई राज से पर्दे उठने की उम्मीद है। इसी बीच एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें हमलवार बिल्डिंग के अंदर सीढ़ियों से जाते नजर आ रहा है।

 

 

सैफ अली खान के हमलावर को पकड़ने लगी थी 20 पुलिस टीम

रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घुसपैठिए को पकड़ने के लिए 20 टीमें लगाई थीं। पुलिस का कहना है कि सैफ पर हमला गुरुवार को करीब 2.30 बजे हुआ, जब एक घुसपैठिया, हेक्सा ब्लेड और लकड़ी की छड़ी लेकर कथित तौर पर चोरी करने के इरादे से उनके घर में घुस था। इस हमलवार ने आपसी झड़प में सैफ और उनके घरेलू नौकरानी को घायल किया था। वहीं, पुलिस का कहना है कि उन्होंने सैफ की पीठ से निकाले गए चाकू के हिस्से को अपने कब्जे में ले लिया है, जबकि ब्लेड का एक हिस्सा अभी भी बरामद किया जाना बाकी है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस मुखबिरों से मदद ले रही है और बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, जिसमें हमलावर को हमले के बाद भागते हुए दिखाया गया है।

ये भी पढ़ें...

सैफ अली खान केस के वो 5 सवाल, जिनमें उलझा दिमाग, नहीं मिल रहे जवाब

मुंबई पुलिस आरोपी से करेगी कड़ी पूछताछ

रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई पुलिस आरोपी को बांद्रा पुलिस स्टेशन लेकर आई है। आरोपी से पूछताछ के बाद कई सवालों के जवाब मिलेंगे। वहीं, पुलिस ने ये भी खुलासा किया कि सैफ के घर में सीसीटीवी कैमरे नहीं है, जिसकी वजह से बिल्डिंग के कॉमन एरिया में लगे सीसीटीव फुटेज से संदिग्ध की फोटो निकाली गई और इसी के बाद उसकी तलाशी शुरू की गई थी। अधिकारियों को संदेह है कि वो एक डक्ट के जरिए घर में घुसा था, क्योंकि कहीं भी जबरदस्ती घुसने के कोई संकेत नहीं मिले।

ये भी पढ़ें...

सैफ अली खान से पहले इन 6 Stars पर हो चुका हमला, एक तो मरते-मरते बचा था

800Cr का पैलेस-3Cr हर महीने कमाई, सैफ अली खान के पास अरबों की संपत्ति