सार

सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के रूप में हुई है, जिसके पास कोई भारतीय दस्तावेज नहीं है और संभावना है कि वह बांग्लादेशी हो।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हमला करने वाला आरोपी मुंबई पुलिस के हाथ लग गया है। इसी बीच पुलिस ने सैफ पर हमला करने वाले आरोपी से पूछताछ के बाद रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस ने आरोपी और घटना से जुड़ी कई बातों को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए। पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोपी को लेकर खुलासा करते हुए बताया कि उसका असली नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है। उसकी उम्र 30 साल है। पुलिस ने इस बात का भी खुलासा किया कि आरोपी के पास कोई भारतीय दस्तावेज नहीं है और शक है कि बांग्लादेशी हो सकता है। इस दौरान आरोपी सैफ के घर किस मकसद से घुसा था इसे लेकर भी खुलासा किया गया।

ये भी पढ़ें… कौन है जिसने सैफ अली खान पर किया हमला, ठाणे में गिरफ्तार, पुलिस करेगी पूछताछ

 

5-6 महीने से मुंबई में था सैफ अली खान पर हमला करने वाला

मुंबई पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सैफ अली खान के हमलवार को लेकर खुलासा करते हुए बताया कि वो पिछले 5-6 महीने से मुंबई में रह रहा था और एक हाउसकीपिंग एजेंसी में काम कर रहा था। वहीं, सैफ पर चाकू से हमला करने और घर में घुसने को उसका क्या मकसद था, इसे लेकर पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि वो चोरी करने के इरादे से घर में दाखिल हुआ था। पुलिस ने यह बताया कि आरोपी नहीं जानता था कि वो जिस घर में चोरी करने घुसा है, वो बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान का घर है।

सैफ अली खान के हमलवार की कोट में पेशी

रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई पुलिस की तकरीब 30 टीमों ने लगातार आरोपी की तलाश की और करीब 72 घंटे बाद उसे गिरफ्तार किया गया। सामने आ रही जानकारी की मानें तो आरोपी की रविवार को हॉलीडे कोर्ट में पेशी होगी। इसके साथ ही पुलिस सैफ के बयान दर्ज करेगी, जो फिलहाल लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं।

ये भी पढ़ें...

बिना मेकअप ऐसी दिखती Bigg Boss की ये 8 विनर हसीनाएं, इसका लुक भयानक

किसका बंगला सबसे महंगा-शाहरुख खान का Mannat या अमिताभ बच्चन का जलसा