सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हुए अटैक मामले में एक के बाद एक नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो 54 साल के सैफ पर गुरुवार को सुबह 2.30 बजे किसी अज्ञात शख्स ने चाकू से हमला किया था, जिससे उनकी रीढ़ की हड्डी के पास गंभीर चोट लगी। इसके अलावा उनकी बॉडी पर 5 जगह और चाकू से वार किए गए थे। गंभीर हालत में सैफ को उनका बेटा इब्राहिम आनन-फानन में ऑटो में लेकर लीलावती अस्पताल पहुंचा था। जहां उनका ऑपरेशन हुआ और सर्जरी के द्वारा उनके जख्मों को भरा गया। डॉक्टर्स का कहना है कि सैफ ठीक है और खतरे की कोई बात नहीं है। इसी बीच खबर आई है कि आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। बता दें कि पुलिस ने उससे 5 सवाल किए है। जानते हैं कौन है ये सवाल...
32 घंटे बाद सैफ का हमलावर पुलिस के हत्थे चढ़ा
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी तकरीबन 32 घंटे की तलाशी के बाद पुलिस के हाथ लगा। आरोपी की पकड़ने के लिए पुलिस की 20 टीम ने एक साथ काम किया और एक बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया। संदिग्ध से फिलहाल बांद्रा पुलिस स्टेशन में क्राइम ब्रांच द्वारा पूछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा आरोपी से 5 सवाल पूछे गए। 1. सैफ के घर क्यों गया था? 2. हमले के पीछे क्या मकसद था? 3. हथियार कहां से खरीदा? 4. क्या किसी स्टाफ सदस्य से संबंधित हैं? 5. बिल्डिंग में किसने एंट्री दी? पुलिस के अनुसार घुसपैठिया ने सैफ के फ्लैट में जबरदस्ती घुसने की कोशिश नहीं की और ना ही कोई तोड़फोड़ की थी। वह रात के समय चोरी के इरादे से ही अंदर घुसा था।
ये भी पढ़ें...
सैफ अली खान केस के वो 5 सवाल, जिनमें उलझा दिमाग, नहीं मिल रहे जवाब
पुलिस को क्या दिखा सीसीटीवी फुटेज में
सैफ अली खान की इमारत की छठी मंजिल पर लगे सीसीटीवी में रात 1.37 बजे घुसपैठिया अपना चेहरा ढके और बैग लेकर सीढ़ियों से ऊपर जाता हुआ दिखाई दिया था। करीब एक घंटे बाद वो बैग लटकाए लेकिन बिना चेहरा ढके सीढ़ियों से नीचे आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस का मानना है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने कपड़े बदले थे। संदिग्ध को गुरुवार को बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास देखा गया था।
ये भी पढ़ें...
800Cr का पैलेस-3Cr हर महीने कमाई, सैफ अली खान के पास अरबों की संपत्ति