सार

सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में नए खुलासे सामने आ रहे हैं। फॉरेंसिक रिपोर्ट में चोटों को बिना धार वाले हथियार से बताया गया है, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं। मेडिक्लेम पर भी उठ रहे सवाल।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हुए हमले वाले मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब जो जानकारियां सामने आ रही है वो केस पर कई संदिग्ध सवाल खड़े कर रही हैं। कुछ जानकारियां तो ऐसी भी सामने आईं हैं जो पूरे मामले पर सवाल खड़ा कर रही हैं। इसी बीच सैफ केस में जांच कर रही फॉरेंसिक टीम ने तो पूरे मामले की पोल खोलकर रख दी है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट दिनेश राव ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि लीलावती अस्पताल की मेडिको लीगल रिपोर्ट में जिन जख्मों के बारे में बताया है, वो वैसे नहीं है जो चाकू की वजह से बनते हैं। एक्सपर्ट राव का कहना है कि डॉ. भार्गवी पाटिल की साइन की गई रिपोर्ट में जिन चोटों के बारे में बताया गया है वो सिर्फ बिना धार वाले हथियार से लगते हैं। हालांकि, प्रोफेसर राव के इस दावे पर अभी तक अस्पताल से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।

ये भी पढ़ें...

गारंटी बिना मेकअप 36+ इन 8 हीरोइनों को नहीं पहचान पाएगा कोई, PHOTOS

सैफ अली खान के मेडिक्लेम पर भी उठ रहे सवाल

वहीं, दूसरी ओर सैफ अली खान के मेडिक्लेम पर सवाल उठाए जा रहे हैं। सैफ का लाखों को क्लेम इतनी आसानी से पास हो गया, ये बात हजम नहीं हो पा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो एसोसिएशन ऑफ मेडिकल कंसल्टेट्स भी अब इस मामले को लेकर एक्टिव हो गया है। बताया जा रहा है कि इंश्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को सैफ मामले में घेरने को कोशिश की जा रही हैं। कहा जा रहा है कि एसोसिएशन ऑफ मेडिकल कंसल्टेट्स ने सवाल पूछा है कि बिना मामले की जांच किए अस्पताल का बिल इतनी जल्दी और इतनी आसानी से कैसे पास किया गया।

कब हुआ था सैफ अली खान पर हमला

आपको बता दें कि सैफ अली खान पर 16 जनवरी को हमला हुआ था। बताया जाता है कि रात करीब 2 बजे सैफ के अपार्टमेंट में एक अज्ञात शख्स घुस गया था। पकड़े जाने के बाद उसने सैफ पर चाकू से हमला किया, जिसमें वे घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन के बाद सैफ की रीढ़ की हड्डी के पास से 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला था। करीब 5 दिन अस्पताल में रहने के बाद सैफ को छुट्टी मिली थी।

ये भी पढ़ें...

रग-रग में देशभक्ति भर देगी 8 फिल्में, OTT पर देख मनाएं आजादी का जश्न

अक्षय कुमार की वो फिल्म, जो 1 नाम से 4 बार बनीं, चारों बार किया धमाका