The Kerala Story पर जारी है बवाल, जानिए किन-किन राज्यों में बैन हुई फिल्म
‘द केरल स्टोरी’ टीजर लॉन्च के बाद से ही सुर्खियों में है। इस फिल्म की कहानी केरल की हिंदू महिलाओं की कहानियों पर बेस्ड है, जिन्हें इस्लाम में परिवर्तित किया गया और ISIS आतंकवादी बनने पर मजबूर किया गया। इस बीच कई राज्यों ने इस फिल्म को बैन कर दिया है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
पश्चिम बंगाल-
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार (8 मई) को द केरल स्टोरी फिल्म पर बैन लगा दिया। इसका मतलब यह है कि इस फिल्म को अब पश्चिम बंगाल के किसी भी थिएटर में नहीं दिखाया जा सकेगा। ममता बनर्जी का कहना है कि 'द केरल स्टोरी' में तथ्यों को सही से नहीं दिखाया गया है। इस फिल्म का इरादा केरल को बदनाम करना है।
तमिलनाडु-
तमिलनाडु में 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाया जा चुका है। वहीं रविवार (7 मई) को तमिलनाडु में मल्टीप्लेक्स संगठनों ने स्क्रीनिंग रोकने का ऐलान किया था। उनका कहना था कि इस फिल्म की वजह से राज्य की सुरक्षा व्यवस्था खतरे में पड़ सकती है।
केरल-
'द केरल स्टोरी' पर केरल में भी बैन लगाने की मांग हो रही है। केरल की राजनीतिक पार्टियां का कहना है कि इस फिल्म में सिर्फ एक कम्युनिटी के खिलाफ ही आपत्तिजनक चीजें दिखाई गई हैं। आपको बता दें ये फिल्म केरल की सच्ची घटना पर आधारित है।
राजस्थान-
राजस्थान के जोधपुर में एक व्यक्ति को खूब पीटा गया था, क्योंकि उसने लोगों से 'द केरल स्टोरी' को देखने की अपील की थी। इस बारे में बात करते हुए एसीपी डेरावर सिंह ने कहा, 'पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वो शनिवार की रात घर लौट रहा था, जब उसे तीन लोगों ने रोका, जिन्होंने उसके व्हाट्सएप पर फिल्म की प्रशंसा करके उनके समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाया और उसे खूब पीटा।'