सार

ऋचा चड्ढा अपनी नई होम प्रोडक्शन फिल्म 'आखिरी सोमवार' में नज़र आएंगी। फिल्म एक मिडिल क्लास पंजाबी परिवार के अनुभवों पर आधारित है और इसमें प्यार, सामाजिक मुद्दे और शादी जैसे विषय शामिल हैं।

richa chadha new film aakhri somvaar home production :  ऋचा चड्ढा ( Richa Chadha ) अपने होम प्रोडक्शन की मूवी आखिरी सोमवार में नजर आएंगी। ये फिल्म बनाने का ख्याल उन्हें तब आया जब उन्हें महसूस हुआ कि उनकी स्किल का अब तक पूरा इस्तेमाल नहीं किया गया है। ऋचा चड्ढा ने आखिरी सोमवार फिल्म की पटकथा भी लिखी है, जिसे "प्यार, सोशल इश्यु पर एक लेटेस्ट स्टोरी के रूप में डिटेल किया जा रहा है। एक्ट्रेस ने फिल्म मेकर से अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि इंडस्ट्री ने 'मेरी कॉमिक टाइमिंग का बहुत कम इस्तेमाल किया है। '

ऋचा ने अगले प्रोजेक्ट का किया ऐलान

शुक्रवार को जारी एक प्रेस स्टेटमेंट के मुताबित, ऋचा ने फिल्म की script भी लिखी है, जिसे "प्यार, सोशल इश्यु और एक सपने की शादी के लिए किसी भी हद तक जाने की कहानी के रूप में दिखाया जाएगा। फिल्म, आखिरी सोमवार, एक सक्सेसफुल रियलिटी टीवी प्रोड्यूसर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो काम पर किसी के 'Childless Cat Lady' कहने के बाद शादी करने के लिए बेताब हो जाती है।

बेटी की वो पोस्ट जिससे अनुपमा की उड़ी नींद, रूपाली गांगुली को ट्रोल कर रहे लोग

मिडिल क्लास की कहानी है आखिरी सोमवार 

ऋचा चड्ढा ने हाल ही में अपने पति अली फज़ल के साथ प्रोडक्शन क्षेत्र में कदम रखा है, उन्होंने कहा कि यह फिल्म एक मिडिल क्लास पंजाबी फैमिली के एक्सपीरिएंस पर बेस्ड है। ऋचा ने फिल्म के बारे में इंफॉमेशन देते हुए कहा कि “बचपन से, बड़े कजिन रे भाई-बहनों को अरेंज मैरज के लिए तैयार होते हुए देखने से, यह कहानी निकलकर सामने आई है। मुझे लगता है कि बहुत सारी फैमिली इससे एग्री करेंगे। ऋचा ने एक बयान में कहा, जब हम कॉलेज से ग्रेजुएट होते हैं, तो हम सपनों और एम्बीशन से भरे होते हैं।

रैना को अब नहीं मिलेगा समय ! पुलिस ने बढ़ाई मुस्तैदी, दे दिया ये अल्टीमेटम

युवा और कर्मचारी के बीच का द्वंद

उन्होंने आगे कहा, "जब हम नौकरी के लिए जाते हैं तो सारे सपने सिमट जाते हैं ।जब हम अपने 30 के दशक में होते हैं तो  मिडिल क्लास में करियर और पति/फैमिली दोनों की उम्मीद कर रहे होते हैं, लेकिन समाज सोचता है कि इनसे ना होगा, अब बहुत देर हो चुकी है । इसके बाद आप उदास हो जाते हैं क्योंकि सपने अब पूरे नहीं हो सकते।"