Rekha के 5 गोल्डन इनकम सोर्स, फिल्में तो साइड बिजनेस!
Rekha secret income sources: रेखा की ₹300 करोड़ की नेटवर्थ का राज़ क्या है? फिल्मों के अलावा, रियल एस्टेट, ब्रांड एंडोर्समेंट, प्राइवेट इवेंट्स और टीवी शो से भी रेखा करती हैं मोटी कमाई।
- FB
- TW
- Linkdin
)
Rekha के 5 गोल्डन इनकम सोर्स, फिल्में तो साइड बिजनेस!
रेखा वो नाम है जो दशकों से बॉलीवुड की शान है। आज भी उनकी चमक फीकी नहीं पड़ी है, न ही उनकी कमाई! एक वक्त था जब रेखा फिल्मों से करोड़ों कमाती थीं, लेकिन आज उनकी आय के कई और बड़े सोर्स बन चुके हैं। आईए जानते हैं, रेखा आज किन-किन सोर्स से करती हैं बेशुमार कमाई और कैसे उनकी नेटवर्थ ₹300 करोड़ के पार कैसे पहुंची है।
रियल एस्टेट से मोटी कमाई
रेखा के पास मुंबई के सबसे पॉश इलाके बांद्रा में एक आलीशान बंगला है। इसके अलावा उनके पास साउथ इंडिया में भी कई प्रॉपर्टीज हैं। इन प्रॉपर्टीज़ से उन्हें हर महीने शानदार किराया मिलता है। रियल एस्टेट में उनका इन्वेस्टमेंट उनकी नेट वर्थ को तेजी से बढ़ा रहा है।
रेखा करती हैं ब्रांड एंडोर्समेंट
भले ही रेखा फिल्मों में ज्यादा एक्टिव नहीं हैं, लेकिन आज भी बड़े ब्यूटी और लाइफस्टाइल ब्रांड्स उन्हें अपने विज्ञापनों का चेहरा बनाना चाहते हैं। वो एक ऐलिट क्लास और रॉयलिटी का फील देती हैं, जिससे उनके एंडोर्समेंट डील्स की फीस काफी हाई रहती है।
प्राइवेट इवेंट्स और शोज से कमाई
रेखा कई हाई-प्रोफाइल शादियों, अवॉर्ड फंक्शंस और प्राइवेट इवेंट्स में बतौर गेस्ट शामिल होती हैं। इन इवेंट्स के लिए उन्हें लाखों रुपए चार्ज किए जाते हैं। सिर्फ एक उपस्थिति से ही रेखा शानदार रकम कमा लेती हैं।
फिल्मों से रॉयल्टी लेती हैं रेखा
रेखा की सुपरहिट फिल्मों का जलवा आज भी बरकरार है। उनकी फिल्मों के टीवी प्रसारण, डिजिटल प्लेटफॉर्म रिलीज और अन्य माध्यमों से उन्हें लगातार रॉयल्टी इनकम होती रहती है। यह एक स्थिर और लंबी अवधि का इनकम सोर्स बना हुआ है।
स्पेशल अपीयरेंस और रियलिटी शोज से कमाई
रेखा ने समय-समय पर कई टीवी शोज में गेस्ट अपीयरेंस दी है। कभी-कभी वह स्पेशल गेस्ट या जज के रूप में भी नजर आती हैं, और इसके लिए भी उन्हें मोटी फीस मिलती है।
रेखा की ब्रांड वैल्यू सालों से बरकरार
रेखा ने न सिर्फ खुद को एक आइकॉन के रूप में स्थापित किया है, बल्कि उन्होंने अपने ब्रांड वैल्यू को भी सालों से बरकरार रखा है। उनकी लाइफस्टाइल और कमाई के सोर्स यह साबित करते हैं कि असली स्टारडम उम्र का मोहताज नहीं होता।