- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Rasha Thadani Birthday Bash Photos: राशा के बर्थडे में इस 50+ एक्ट्रेस पर टिकी रही सबकी निगाहें
Rasha Thadani Birthday Bash Photos: राशा के बर्थडे में इस 50+ एक्ट्रेस पर टिकी रही सबकी निगाहें
राशा थडानी ने धूमधाम से मनाया अपना 20वां जन्मदिन। पार्टी में रवीना टंडन, तमन्ना भाटिया समेत कई सेलेब्स ने की शिरकत। राशा ब्लैक ड्रेस में लग रही थीं बेहद खूबसूरत।
- FB
- TW
- Linkdin
)
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने 16 मार्च को फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स के साथ अपना 20वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर कई सेलेब्स शामिल हुए। हालांकि, सबकी निगाहें राशा थडानी पर टिकी रहीं।
राशा थडानी ने अपनी बर्थडे पार्टी में ब्लैक वन शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी। इसके साथ उन्होंने हार्ट शेप बैग, हील्स, मिनिमल मेकअप और कर्ली हेयरस्टाइल के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था।
वहीं राशा थडानी की मां रवीना टंडन भी पार्टी में कहर ढा रही थीं। उन्होंने ब्लैक आउटफिट में बेग खूबसूरत लग रही थीं।
इस पार्टी में तमन्ना भाटिया ने ब्लैक ड्रेस के साथ ब्लैक एंड व्हाइट ब्लेजर कैरी किया था। तमन्ना इस लुक में बेहद स्टाइलिश लग रही थीं।
इस पार्टी में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी पहुंचे। वो ब्लैक सूट में दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने पैपराजी को खूब पोज भी दिए।
वहीं पार्टी में राशा की पहली फिल्म 'आजाद' के को-स्टार अमन देवगन भी पहुंचे। अमन, अजय देवगन के भतीजे हैं।
राशा की बर्थडे पार्टी में फिल्म 'स्काई फोर्स' के एक्टर वीर पहरिया भी शामिल हुए। पार्टी में वीर ब्लैक टी-शर्ट के साथ जींस कैरी की थी।