- Home
- Entertainment
- Bollywood
- PHOTOS: बिना मेकअप मां पर भारी पड़ी रवीना टंडन की बेटी, लोग बोले- कोई इतना हॉट कैसे हो सकता है
PHOTOS: बिना मेकअप मां पर भारी पड़ी रवीना टंडन की बेटी, लोग बोले- कोई इतना हॉट कैसे हो सकता है
एंटरटेनमेंट डेस्क. दिवाली का माहौल है और आमजन की तरह बॉलीवुड सेलेब्स भी रोशनी के इस त्योहार को मनाने की तैयारी कर रहे हैं। इसी बीच कुछ सेलेब्स मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। रवीना टंडन बेटी राशा थडानी के साथ नजर आई। मां-बेटी को साथ देख लोग कन्फ्यूज हो गए।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
रवीना टंडन बेटी राशा थडानी के साथ एयरपोर्ट पर नजर आईं। मां-बेटी दोनों ही बिना मेकअप थी, फिर भी राशा खूबसूरती के मामले में मां रवीना पर भारी पड़ी।
राशा थडानी की वायरल फोटोज देखकर लोग कन्फ्यूज हो रहे हैं। एक ने लिखा- कोई इतना हॉट कैसे हो सकता है। एक ने पूछा- इनमें से मां कौन और बेटी कौन है।
दीपिका पादुकोण अपनी मां उज्जला के साथ एयरपोर्ट पर नजर आईं। दोनों ने साथ में पोज दिए और फोटोग्राफर्स को दिवाली विश भी किया।
सुजैन खान दोनों बेटों के साथ एयरपोर्ट पर नजर आईं। इन तीनों ने मैचिंग कलर यानी काले रंग के कपड़े कैरी कर रखे थे।
खुशी कपूर जिम के बाहर नजर आईं। इस दौरान वह अपने में ही मग्न दिखीं। बता दें कि हाल ही में खुशी की फिल्म द आर्चीज का ट्रेलर रिलीज हुआ, जो काफी पसंद किया गया।
नुपूर सेनन सैलून के बाहर नजर आईं। इस दौरान उन्होंने काले रंग की शॉर्ट्स और टी-शर्ट कैरी कर रखी थी।
वरुण धवन क्रिकेट खेलते नजर आए। उनके साथ दूसरे स्टार्स भी थे।
ये भी पढ़ें...
Diwali 2023: सारा अली खान की पार्टी में दिखीं 70-80 के दशक की 2 खूबसूरत हसीनाएं, INSIDE PHOTOS
सिर्फ दिवाली नहीं Tiger 3 के रिलीज की वजह, मेकर्स का ये है धांसू प्लान