Rashmika Mandanna On Fixed Hours For Shooting : बॉलीवुड में इस समय शूटिंग की शिफ्ट के लिए एक बड़ी बहस चल रही है। फिल्म प्रोड्यूसर जहां स्टार की बढ़ती फीस से परेशान हैं, वहीं कलाकारों को अब सेट पर ज्यादा टाइम बिताने से परहेज है। हाल ही में दीपिका पादुकोण ने शूटिंग के लिए 8 घंटे की शिफ्ट से इंकार कर दिया था। इसके बाद उन्हें तृप्ति डिमरी से रिप्लेस कर दिया गया। अब इस पर कई एक्ट्रेस अपना रिएक्शन दे रही हैं। इस लिस्ट में नया नाम रश्मिका मंदाना का है।
दीपिका पादुकोण के इंकार ने छेड़ी शिफ्ट टाइमिंग पर बहस
फिल्मों की शूटिंग के लिए टाइमिंग को लेकर नई बहस तकरीबन एक महीने पहले छिड़ी थी। जब दीपिका पादुकोण ने संदीप रेड्डी वांगा की अगली फिल्म स्पिरिट के लिए तय टाइमिंग के बाद रुक्ने से इंकार कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वे तकरीबन 6 घंटे की शिफ्ट ही करना चाहती थी। इसके बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। वहीं संदीप ने तृप्ति डिमरी को प्रभास के साथ लीड रोल के लिए साइन कर लिया था। अब रणबीर कपूर-स्टारर एनिमल (2023) में संदीप रेड्डी वांगा के साथ काम कर चुकी रश्मिका मंदाना ने इस पर अपनी राय दी है।
रश्मिका मंदाना ने शिफ्ट टाइमिंग पर दिया डिप्लोमैटिक जवाब
हाल ही में मोजो स्टोरी के साथ बातचीत में, श्मिका मंदाना ने 8 घंटे की शिफ्ट की बहस के बारे में बात की। उन्होंने कहा, "आज, जब बहस चल रही है, मुझे पता है कि अलग-अलग डिपार्टमेंट के लोगों की इस बारे डिफरेंट सोच और सलाह है, और यह सही भी है। लेकिन यह ज्यादा बेहतर है कि आप खुद जाकर अपने डायरेक्टर से कहो, 'ठीक है, यह वह टाइमिंग है जिसमें मैं काम करने में कंफर्ट हूं । क्या हम ऐसा कर सकते हैं?'" रश्मिका ने आगे कहा, "बेशक, यह बहस का मुद्दा है। लेकिन इन चीजों को हाइलाइट करने से हालातों में सुधार हो सकता है। अभी कभी-कभी आप 2-3 दिन बिना घर जाए, महज कुछ पलों की झपकी लेकर काम कर रहे हैं।"
रश्मिका ने अलग-अलग इंडस्ट्री में काम करने के अपने एक्सपीरिएंस को भी शेयर किया। उन्होंने बताया कि साउथ में एक्टर्स सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक काम करते हैं, बिल्कुल ऑफिस के घंटों की तरह। वहीं बॉलीवुड में सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक की शिफ्ट भी करनी पड़ जाती है। उन्होंने आगे कहा, "यह 12 घंटे का काम है, इसलिए अब एक एक्टर के तौर पर मैं इन दोनों तरह की शिफ्ट के लिए तैयार हूं, क्योंकि मेरी कंपनी को यही चाहिए।"
रश्मिका-रणबीर की फिर दिखेगी जोड़ी
फ़िल्मों की बात करें तो रश्मिका जल्द ही रणबीर कपूर और संदीप के साथ एनिमल पार्क में नज़र आएंगी। इससे पहले एनिमल मूवी ने दोनों ने पति-पत्नी का किरदार निभाया था।