सार

रणवीर अल्लाहबादिया के हालिया बयान पर मनोज मुंतशिर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने रणवीर और उनकी टीम की तुलना कोरोना वायरस और पिशाचों से की, जिससे सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई।

anveer allahbadia controversy manoj muntashir slams youtuber : समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया की हालिया बयान ने सोशल मीडिया पर कोहराम मचा दिया है। अब गीतकार और शायर मनोज मुंतशिर ने रणवीर को इस कॉमेन्ट पर लताड़ा है। उन्होंने रणवीर और टीम के दूसरे मेंबर की तुलना कोरोना वायरस और पिशाच से की है। वहीं रणवीर और समय रैना के फैंस ने इसका जवाब देते हुए मनोज मुंतसिर को आदिपुरुष के डायलॉग की याद दिलाई है।

समय रैना के शो पर रणवीर अल्लाहबादिया ने लांघी हदें

सोमवार को, मनोज ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इंडियाज़ गॉट लेटेंट से रणवीर और समय का एक वीडियो शेयर किया है। इस पर उन्होंने अपना गुस्सा भी बयां किया है । उन्होंने यूट्यूबर पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, "यह कॉमेडी का सबसे निचला स्तर है जिसने मानवता को अपमानित किया है। हमारे मोबाइल फोन में COVID ​​​​से भी अधिक खतरनाक वायरस एंट्री कर चुके हैं। इन पिशाचों, इन विकृत लोगों ने हमारी यूथ जनरेशन की वैल्यू पर हमला बोला।

वीडियो में काफी अपमानजनक और भद्दी गालियों का इस्तेमाल किया गया है। जिसकी वजह से ये क्लिप हम शेयर नहीं कर रहे हैं। हालांकि इस पर मनोज मुंतसिर का स्टेटमेंट देखा जा सकता  है । 

क्या कहा मनोज मुंतशिर ने

ये कॉमेडी का वो स्तर है, जिसने मानवता का स्तर गिरा दिया है.

कोविड से ज्याद ख़तरनाक वायरस हमारे मोबाइल फ़ोन्स में आ गए है.

ये पिशाच, ये परवर्ट, जो हमारी आने वाली पीढ़ी को संस्कार-विहीन करने का संकल्प ले चुके हैं.

पैरेंट्स के लिए ये एक अलार्म है, जाग जाइए, वरना अपने बच्चों का और अपने महान राष्ट्र का सर्वनाश अपनी आँखों से देखेंगे.

@MIB_India

, इस पैनल में जो भी महानुभाव हैं, इनके विरुद्ध तुरंत कार्यवाही की जाए.

आप लोग सिर्फ़ ये पोस्ट पढ़ के रुक गए, आवाज़ नहीं उठायी तो अपने पतन के ज़िम्मेदार आप ख़ुद होंगे.

debate social-media

'चुनाव में खड़े हो जाओ...गुस्साए Sonu Nigam ने किस पर कसा तंज