- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Ranbir Kapoor से आलिया की बहनों ने किया था ये Compromise ! एक्टर ने बताया शादी की रात का किस्सा
Ranbir Kapoor से आलिया की बहनों ने किया था ये Compromise ! एक्टर ने बताया शादी की रात का किस्सा
Ranbir Kapoor Alia Bhatt Marriage kissa : द कपिल शर्मा शो के ओपनिंग एपिसोड में रणबीर कपूर, नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर ने कई राज खोले । इस दौरान अपकमिंग फिल्म रामायण स्टार ने अपनी शादी की रात में रस्मों के दौरान होई नोंकझोंक का भी खुलासा किया है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
द कपिल शर्मा के लेटेस्ट सीज़न की ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर धमाकेदार शुरुआत हो गई है।
30 मार्च की रात 8 बजे 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का न्यू सीज़न में रणबीर कपूर, नीतू कपूर मौजूद रहे ।
कपिल शर्मा ने रणबीर कपूर से निकलवाया सच
शो के होस्ट कपिल शर्मा ने रणबीर कपूर से कई सवाल किए, उन्होंने आलिया की बहनों के बारे में एक दिलचस्प सवाल पूछा।
कपिल शर्मा ने रणबीर कपूर से पूछा कि क्या आलिया की बहनों ने उनसे जूता लुकाई की रस्म में करोड़ों रुपए की डिमांड की थी। इस पर एनिमल एक्टर ने बेहद इंटरस्टिंग किस्सा सुनाया है।
सबसे पहले तो रणबीर कपूर ने इस बात से इंकार किया है कि उन्होंने जूता लुकाई में आलिया भट्ट की बहनों को तकरीबन 12-13 करोड़ की रकम दी थी।
रणबीर कपूर ने सालियों से किया था कॉम्प्रोमाइज
राहा के पापा ने बताया कि ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ था। आलिया की दोस्तों और सिस्टर्स ने कुछ लाख रुपयों की डिमांड की थी। हम लोग इस मुद्दे पर लंबे समय तक डिस्कशन करते रहे थे। लाखों के बाद उनकी डिमांड हजारों तक आ गई थी। इसके बाद हमनेउनकी मांग पूरी कर दी थी।
वैसे भी 'हमारी शादी तो घर पर ही हुई थी, अब जूते चोरी हुए भी थे तो वो रहते तो हमारे घर पर ही, इसलिए हम तो टेंशन फ्री थे। फिरसालियों ने भी कॉम्प्रोमाइज कर लिया था।
आलिया और रणबीर कपूर ने 4 साल डेट करने के बाद 14 अप्रैल 2022 को शादी कर ली थी।