सार
ranbir kapoor aamir khan dream 11 ad : देश में क्रिकेटर और बॉलीवुड सेलेब्रिटी की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। इन दोनों के बीच बेहतरीन बॉन्डिंग भी नजर आती है। टीवी ऐड में तो अक्सर ये साथ नजर आते हैं। लेकिन इस बार तो एक साथ रणबीर कपूर और सुपरस्टार आमिर खान के साथ-साथ रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन, जैकी श्रॉफ सहित भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के क्रिकेटरों का सोशल मीडिया पर न्यू ड्रीम 11 ऐड शेयर किया है।
dream 11 ad में साथ दिखे क्रिकेटर और फिल्म स्टार
वीडियो की शुरुआत ऋषभ पंत द्वारा आमिर से रणबीर कपूर से ऑटोग्राफ मांगने से होती है। आमिर खान फिर रणबीर कपूर के पास जाते हैं और ऋषभ पंत के सामने उनकी तारीफ करते हैं, हालांकि, वह उन्हें रणबीर सिंह कहकर मिलाते हैं। इससे रणबीर भड़क जाते हैं और इसके बाद फिल्मी सितारों और क्रिकेटरों के बीच मनमुटाव बढ़ जाता है।
एनिमल का डायलॉग किया रिक्रिएट
वीडियो में एनिमल के एक डायलॉग को भी रिक्रिएट किया गया है, जिसमें रणबीर कहते हैं, "सुनाई दे रहा है बहरा नहीं हूं मैं", जिस पर आमिर कहते हैं, "चलो इसे मैदान पर सुलझाते हैं", इससे पहले कि वह ड्रीम11 फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म ऐप पर रणबीर11 और आमिर11 का idea proposed करते हैं।
नेटीजन्स ने किए मजेदार कॉमेन्ट
यह ऐड सोशल मीडिया पर पहले ही वायरल हो चुका है। इस पर रिेएक्ट देते हुए एक नेटिजन ने लिखा, "यह बहुत ही शानदार है। दिलचस्प और मजेदार विज्ञापन देखना बहुत ही फ्रेशनेस देता है। जो भी इसे लिख रहा है, प्लीज कोई फिल्म या कुछ और लिखें", जबकि दूसरे ने कहा, "यह मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस है।" एक अन्य कॉमेन्ट में लिखा है, "यह ऐड इंटरनेट को तोड़ देगा।"

नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया ड्रीम 11 का ऐड
इस ऐड को नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है। नितेश इससे पहले आमिर को 2016 की स्पोर्ट्स ड्रामा दंगल को निर्देशित कर चुके हैं, इसने दुनिया भर में 2000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी। बाहुबली, आरआरआर, पुष्पा 2 भी इसका रिकॉर्ड तोड़ नहीं पाई है। इस फिल्म में जायरा वसीम, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, साक्षी तंवर और अपारशक्ति खुराना भी थे। नितेश तिवारी रणबीर कपूर के लीड रोल वाली पौराणिक महाकाव्य रामायण को भी डायरेक्ट कर रहे हैं।