- Home
- Entertainment
- Bollywood
- एक्ट्रेस के पैरों में बैठकर चूमे थे पैर, फिर डायरेक्टर ने कहा- ऐसी जगह काटूंगा जहां सोचा भी नहीं जा सकता
एक्ट्रेस के पैरों में बैठकर चूमे थे पैर, फिर डायरेक्टर ने कहा- ऐसी जगह काटूंगा जहां सोचा भी नहीं जा सकता
एंटरटेनमेंट डेस्क । बॉलीवुड डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा आज अपना 61 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। उनका जन्म 7 अप्रैल 1962 को आंध्र प्रदेश में हुआ था । आरपीवी कंट्रोवर्सी के लिए फेमस हैं, आशु रेड्डी के पैरों को चूमने पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था।
- FB
- TW
- Linkdin
)
राम गोपाल वर्मा को बचपन से फिल्मों का जुनून था। विजयवाड़ा के एक इंजीनियरिंग कॉलेज से छोड़कर पहले उन्होंने एक वीडियो शॉप स्टार्ट किया। इसके बाद तो वे फ़िल्म डायरेक्शन की फील्ड में आ गए।
राम गोपाल वर्मा के साथ यूं तो कई विवाद जुड़े हैं, लेकिन उनकी मूवी डेंजरस की रिलीज के पहले उनकी एक अजीबोगरीब हरकत ने सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा कर दिया था।
रामू की फिल्म 'डेंजरस' (Dangerous) रिलीज़ होने वाली थी, इसके पहले उन्होंने मूवी के प्रमोशन के लिए जो हथकंडा अपनाया था, इसके लिए उन्हें जमकर क्रिटिसाइज़ किया गया था।
रामू अपनी फिल्म की हीरोइन आशू रेड्डी के पैरों पर बैठकर उनके पैरों की उंगलियों को चूमते दिखे थे। इस पर यूजर्स ने राम गोपाल वर्मा की क्लास लगा दी थी।
आशु रेड्डी के पैरों को सेंसुअस तरीके से किस करने पर रामगोपाल ने उस दौरान सफाई भी पेश की थी। उन्होंने अपनी एक्ट्रेस अप्सरा रानी की एक फोटो उस दौरान शेयर की थी। इसमें सोफे पर लेटी अप्सरा को क्रास करके उनका डॉगी खड़ा हुआ था । रामगोपाल वर्मा ने अपने पैर चूमने की उस अदा को इस फोटो से कनेक्ट करते बताया था कि उन्होंने ये सब एक कुत्ते से सीखा है।
रामू ने ये पिक्स शेयर करते हुए कहा था कि, एक सबसे बड़ा डेंजरस मैं हूं । खबरदार जो मेरी अप्सरा रानी को हाथ लगाया, जहां काटूंगा तुम लोग जान भी नहीं पाओगे।
रामगोपाल ने आशु रेड्डी के पैरों को किस करने वाली पिक्स और अप्सरा की डॉगी के साथ की तस्वीरों का कोलाज शेयर करते हुए अपनी उस हरकत को क्रिएटविटी बताने की कोशिश की थी।
रामू ने अपनी सफाई में कहा थी कि आशू रेड्डी के पैरों पर बैठकर जो डेंजरस इमोशन मैंने फील किया वो इमोशन मैंने अप्सरा रानी के कुत्ते से सीखा था । राम गोपाल वर्मा जैसे टेंलेटिड डायरेक्टर को ऐसे चीप प्रमोशन के लिए उस दौरान जमकर ट्रोल किया गया था।
ये भी पढ़ें-
एक्ट्रेस की आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल कर रही प्रोडक्शन कंपनी, स्वास्तिका मुखर्जी ने लगाए गंभीर आरोप