सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. इस वक्त सिनेमाघरों में 3 फिल्मों के बीच घमासान मचा हुआ है। ये मूवीज है राम चरण की गेम चेंजर, सोनू सूद की फतेह और बॉबी देओल-नंदमुरी बालाकृष्णा की डाकू महाराज। हालांकि, तीनों ही फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर हालत खस्ता है। दरअसल, इन तीनों ही फिल्मों की कमाई पर 39 दिन पहले रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 अरस डाल रही है। पुष्पा 2 अभी भी तगड़ी कमाई कर रही है, जबकि इन तीनों ही फिल्मों को वीकेंड पर भी कमाई मौका नहीं मिला।
एक ही दिन रिलीज हुई गेम चेंजर-फतेह
आपको बता दें कि राम चरण की गेम चेंजर और सोनू सूद की फिल्म फतेह एक ही दिन यानी 10 जनवरी को रिलीज हुई। गेम चेंजर को तो ठीकठाक ओपनिंग मिली, लेकिन फतेह खास कमाल नहीं कर पाई। लेकिन अब दोनों ही फिल्मों की कमाई की रफ्तार कम हो गई है। गेम चेंजर ने जहां तीसरे दिन 17 करोड़ का कलेक्शन किया, वहीं मूवी का ओवरऑल कलेक्शन 89.6 करोड़ पहुंच गया है। वर्ल्डवाइड फिल्म ने 186 करोड़ कमा लिए है। बात सोनू सूद की फतेह की करें तो कमाई को देखकर लग रहा है कि इसका बॉक्स ऑफिस पर जल्दी ही खेल खत्म हो जाएगा। फिल्म ने तीसरे दिन 2 करोड़ कमाए। वहीं, फिल्म का टोटल कलेक्शन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 6.50 करोड़ ही हो पाया है।
ये भी पढ़ें...
इस वीक OTT पर सस्पेंस-थ्रिलर का डबल डोज, गदर करेगी गृहलक्ष्मी हिना खान
नंदमुरी बालकृष्ण की डाकू महाराज
साउथ एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म डाकू महाराज 12 जनवरी यानी रविवार को रिलीज हुई। फिल्म ने पहले दिन 22 करोड़ के साथ ओपनिंग की। फिल्म को आगे कैसा रिस्पॉन्स मिलता है, ये देखना दिलचस्प होगा। मूवी में बॉबी देओल और उर्वशी रौतेला लीड रोल में हैं।
पुष्पा 2 की आंधी जारी
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 अभी भी बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है और लगातार कमाई भी कर रही है। फिल्म की रिलीज को 39 दिन हो गए हैं और अभी भी दर्शकों में इसका क्रेज कम नहीं हुआ है। फिल्म ने अपनी रिलीज के 39वें दिन 2.35 करोड़ का कलेक्शन किया। आपको बता दें कि मूवी ने ओपनिंग डे पर 164 करोड़ कमाए थे। फिल्म ने पहले वीकेंड 725.8 करोड़ का कारोबार किया था। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक फिल्म ने 1220.50 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार है और इसमें अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना, फहद फासिल, अनसूया भारद्वाज, राव रमेश और अजय घोष लीड रोल में हैं।
ये भी पढ़ें...
कौन है वो बदकिस्मत एक्टर, जो 17 साल में दे पाया एक हिट, फिर अचानक हो गया गायब