- Home
- Entertainment
- Bollywood
- देवर की शादी में पति संग जमकर नाचीं रकुल प्रीत सिंह, देखें बरात की 8 PHOTOS
देवर की शादी में पति संग जमकर नाचीं रकुल प्रीत सिंह, देखें बरात की 8 PHOTOS
एंटरटेनमेंट डेस्क. विक्की भगनानी और निधि सिद्धराज की शादी में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा! रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने धमाकेदार डांस से महफ़िल लूट ली।देखें बरात की 8 तस्वीरें…
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
विक्की भगनानी और उनकी गर्लफ्रेंड निधि सिद्धराज की बरात में रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी आकर्षण का केंद्र रहे।
सिल्वर टोंड ब्लिंगी शरारा में रकुल प्रीत सिंह दुल्हन को भी टक्कर देखती नज़र आईं।
वहीं, व्हाइट कुर्ता और ब्लैक पटियाला पैंट में जैकी भगनानी भी कुछ कम नहीं लग रहे थे।
विक्की भगनानी की बरात में रकुल प्रीत सिंह पति जैकी भगनानी संग डांस करती नज़र आईं। उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं।
दुल्हन निधि सिद्धराज की तस्वीरें भी सामने आई हैं और वे गोल्डन लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
विक्की भगनानी और निधि सिद्धराज को शादी की बधाई देने एक्टर इमरान हाशमी पत्नी और बेटे के साथ पहुंचे।
कॉमेडियन और एक्टर रजत रवैल ने भी विक्की भगनानी की शादी में शिरकत की।
भगनानी फैमिली ने विक्की और निधि की शादी को जमकर एन्जॉय किया।