सार
एंटरटेनमेंट डेस्क । पोर्नोग्राफी प्रोडक्शन के आरोपों को लेकर विवादों में घिरे बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने ताजा इंटरव्यू में तीन साल बाद इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। कुंद्रा का ये इंटरव्यू इसलिए भी खास हो जाता है क्योंकि उन्होंने गहन मीडिया ट्रायल के दौरान भी कुछ नहीं बोला था। यहां तक कि उनकी फैमिली भी विवादों में घर गई थी, बावजूद इसके उन्होंने चुप्पी साध रखी थी।
"मौन आनंद है," ( Silence is bliss) कुंद्रा ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में सबसे पहले ये बताया कि वो अब तक क्यों चुप रहे। उनपर लगे आरोपों के खिलाफ उन्होंने आवाज बुलंद क्यों नहीं की। राज कुंद्रा ने कहा, "लेकिन जब फैमिली की बात आती है और जब परिवार के सदस्य इसमें शामिल होते हैं, तो मुझे लगता है कि मुझे सामने आना चाहिए और बोलना चाहिए। जब मैं चुप रहता हूं, तो लोग सोचते हैं कि मैं कुछ छिपा रहा हूं। और लोगों को सच्चाई का एहसास होना चाहिए।"
पोर्नोग्राफी मामले पर बिजनेसमैन राज कुंद्रा का कहना हैं, "इसके पीछे जरूर कोई होगा...जब आप इस देश में बिजनेस करते हैं, तो नेचुरली है कि आप दोस्त भी बनाते हैं और दुश्मन भी। मेरा एक बिजनेस कॉम्पीटिटर के साथ विवाद था और जब मैं पुलिस हिरासत में था तो लोग आधी रात को आते थे और मुझसे कहते थे कि तुम उससे क्यों उलझ रहे हो, तब मुझे समझ आया कि जो मैसेज आ रहा था वह बदले की भावना से रिलेट कर रहा था। मेरे एक एक जानी दुश्मन ने यह पूरा गेम प्लान किया था। धीरे-धीरे चीजें खुल गईं। और मुझे बहुत सारी इंफॉमेशन मिली थी। इसके बाद मैंने सी.बी.आई. को लेटर लिखा, जिसमें ऐसे नाम दिए जो मुझे लगा कि वे मेरे खिलाफ साजिश कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि एक जांच शुरू की जाएगी और वे चीजें साफ हो पाएंगी कि मेरे खिलाफ साजिश की गई है।
कथित पोर्नोग्राफी केस पर शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का कहना है, ''आज तक मैं किसी भी पोर्नोग्राफी, किसी प्रोडक्शन का पार्ट नहीं रहा हूं, पोर्न से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। जब यह आरोप सामने आया तो मुझे बहुत दुख हुआ। मुझे पता है कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। जहां तक ऐप चलाने की बात है, मेरे बेटे के नाम पर एक लिस्टेड कंपनी थी और हम टेक्नालॉजी सर्विस प्रोवाइड करते थे। मेरे जीजाजी की कंपनी केनरिन, जिसमें उन्होंने यूके से चलने वाला एक ऐप लॉन्च किया था, उसमे श्योर से बोल्ड कंटेंट था, ये उनके ओल्ड मेंबर ( पुराने दर्शकों) के लिए बनाया गया था, ये ए-रेटेड फिल्में थीं लेकिन वे बिल्कुल भी अश्लील नहीं थीं... जहां तक मेरी पार्टनरशिप का सवाल है, यह पूरी तरह से एक Technology बेस्ड सर्विस है...एक लड़की सामने आए जो कहे कि मैं राज कुंद्रा से मिली हूं या उनकी किसी फिल्म में काम किया है, या राज कुंद्रा ने कभी कोई फिल्म बनाई है... मीडिया का कहना है कि राज कुंद्रा सभी 13 ऐप्स का सरगना है , मैं केवल software technology की पार्टनरशिप में शामिल हूं और उस ऐप में कुछ भी गलत नहीं चल रहा था...''