बाप-बेटी ने किया Liplock, सालों बाद बेटे ने कहा- हमने बचपन से सब देखा है
1990 के दशक में फिल्ममेकर महेश भट्ट ने अपनी बेटी पूजा भट्ट के साथ एक मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया था। इस शूट के लिए उन्होंने पूजा के साथ ना केवल लिपलॉक किया था, बल्कि इसके कुछ समय बाद उन्होंने उनसे शादी तक करने की इच्छा जाहिर की थी।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
बेटी पूजा भट्ट संग लिपलॉक पर महेश भट्ट के बेटे ने दिया जवाब
कई साल बाद महेश भट्ट के बेटे राहुल भट्ट ने अपने पिता और बहन के उस विवादित फोटोशूट पर रिएक्शन दिया है। 43 साल के राहुल भट्ट हाल ही में एक इंटरव्यू में बात कर रहे थे। इस दौरान राहुल ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की।
पिता और बहन के Liplock पर क्या बोले राहुल भट्ट
राहुल भट्ट ने हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में बताया कि जब उनके पिता महेश भट्ट और बहन पूजा भट्ट का विवादित फोटोशूट आया था , तब वे सिर्फ 14 साल के थे। फोटोशूट को लेकर मिली आलोचनाओं को दरकिनार करते हुए राहुल भट्ट ने कहा, "कुछ फर्क नहीं पड़ता। यह बतख की पीठ पर पानी की तरह है। हम जानते हैं सच क्या है और हमने बचपन से सब देखा है।" राहुल भट्ट ने कहा कि आलोचना सिर्फ शोर है, जो किसी भी अटेंशन या एनर्जी की गारंटी नहीं देता है।
राहुल भट्ट बोले- हमें फर्क नहीं पड़ता है
राहुल भट्ट ने इसी बातचीत के दौरान यह भी बताया कि कहा कि फिल्म फैमिली में पैदा होने और बड़े होने वाले बच्चे इस तरह के विवादों से काफी हद तक दूर रहते हैं और उनकी बहन के मामले में भी ऐसा ही हुआ । बकौल राहुल, "फिल्म परिवार का बच्चा या तो बहुत मेस्ड-अप होता है या बहुत मजबूत। लोगों को लगता है कि हमें फर्क पड़ता है, मगर नहीं।"
पूजा भट्ट भी दे चुकीं विवादित फोटोशूट पर सफाई
2023 के एक इंटरव्यू में पूजा भट्ट ने पिता महेश भट्ट के साथ किए गए लिपलॉक शूट पर सफाई दी थी और कहा था, "अगर लोग बाप और बेटी के रिश्ते को अलग नज़र से देख सकते हैं तो वो कुछ भी कर सकते हैं। फिर हम बात करते हैं फैमिली वैल्यूज की। बहुत कमाल का जोक है।" पूजा भट्ट ने कहा था कि वे अपने पिता के लिए आज भी बच्ची ही हैं।
क्या है महेश भट्ट और पूजा भट्ट का Kiss विवाद
1990 के दशक में महेश भट्ट और पूजा भट्ट एक मैगजीन के कवर पर एक-दूसरे को लिप टू लिप Kiss करते देखा गया था। उनके इस फोटोशूट पर जमकर बवाल मचा था। लोगों ने उन्हें खूब भला-बुरा कहा था।
विवादित फोटोशूट के कुछ दिन बाद महेश भट्ट ने कहा था, "मैं पूजा से शादी करना चाहता हूं। अगर वह मेरी बेटी ना होती तो मैं उससे शादी कर लेता।" उनके इस बयान पर भी जमकर बवाल मचा था और लोगों ने महेश भट्ट की जमकर आलोचना की थी।