सार
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की संगीत सेरेमनी में धमाकेदार डांस किया। देसी-विदेशी गानों पर थिरकते दोनों ने महफ़िल लूट ली। देखें वायरल वीडियो और तस्वीरें।
एंटरटेनमेंट डेस्क । प्रियंका चोपड़ा इस समय अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी को फुल एंजॉय कर रही हैं। अब तो उनके पति निक जोनास भी शादी मे शामिल होने के लिए भारत पहुंच गए हैं। अब इस घर से खूब सारे वीडियो और तस्वीरें ऑनलाइन वायरल हो रही हैं। बीते दिन गुरुवार को नीलम और सिद्धार्थ की शादी में म्यूजिक सेरेमनी का आयोजन किया गया । इसमें दूल्हा- दुल्हन ने खूब मस्ती और डांस किया ।
इंटरटेनमेंट पर वायरल हो रहे चोपड़ा फैमिली के डांस वीडियो
सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक ऐसी ही क्लिप जिसमें प्रियंका निक जोनास, नीलम और फैमिली के दूसरे मेंबर खूब डांस करते दिख रहे हैं । वहीं एक अन्य क्लिप में निक को गाते हुए भी देखा गया, जिसने इस महफिल की शान को और बढ़ा दिया है।
प्रियंका चोपड़ा ने दी धमाकेदार परफॉरमेंस
एक वीडियो में, प्रियंका रिमिक्स गानों पर डांस करते देखा गया, जिसमें उनकी 2011 की फिल्म 7 खून माफ का डार्लिंग, शाहिद कपूर की 2004 की फिल्म दिल मांगे मोर का टाइटल ट्रैक, शाहिद के साथ 2009 में रिलीज उनकी फिल्म कमीने का धन ते नान और साल 2004 की फिल्म ब्राइड एंड प्रेजुडिस का बल्ले बल्ले गाना भी शामिल था।
निक जोनास ने भी दी सिंगिंग परफॉरमेंस
प्रियंका ने भाई के संगीत में जमकर डांस भी किया है। वहीं इस मौके पर निक ने मान मेरी जान (आफ्टरलाइफ़) सहित कई सारे गानों पर अपना डांस परफॉरमेंस दिया। निक और उनके फादर केविन जोनास ने जोनास ब्रदर्स के गाने व्हेन यू लुक मी इन द आइज़ पर परफॉर्म किया। कई वीडियो में प्रियंका, नीलम और सिद्धार्थ चोपड़ा एक साथ स्टेज पर डांस करते हुए भी दिखाई दिए हैं। इस इवेंट के दौरान परिवार के कई अन्य सदस्यों ने भी डांस किया।