सार
sidharth chopra neelam upadhyaya marriage : प्रियंका चोपड़ा ( priyanka chopra ) के भाई सिद्धार्थ और नीलम उपाध्याय शादी ( sidharth chopra neelam upadhyaya marriage ) के बंधन में बंध गए हैं। इस कपल ने परिजनों और क्लोज फ्रेंडस के सामने एक दूसरे का हाथ थाम लिया। विवाह समारोह में शामिल होने के लिए प्रियंका चोपड़ा पहले ही अमेरिका से भारत आ गईं थीं। वहीं इसके कुछ दिनों बाद निक जोनास भी अपने पिता के साथ शादी वाले घर पहुंच गए थे ।
भाई की शादी में प्रियंका चोपड़ा का दिखा जलवा
बीते तीन दिनों से सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय की शादी की रस्में निभाई जा रही है। वहीं 7 फरवरी को ये कपल एक दूसरे का हाथ थामकर एक दूजे का हो गया। इस शादी के कई वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहे हैं। इसमें प्रियंका चोपड़ा लाइट ब्लू लहंगा में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। सिद्धार्थ क्रीम डिजाइनर शेरवानी बेहद हैंडसम लग रहे थे। वहीं बहन प्रियंका उनका हाथ पकड़कर स्टेज पर ले गईं। इसका वीडियो बहुत पसंद किया जा रहा है।
Priyanka Chopra ने भाभी के लिए कर दिया ये काम, लोग बोले- ननद होतो ऐसी
वरमाला के पहले जब सिद्धार्थ की बारात लड़की वालों के घर पहुंची तो प्रियंका चोपड़ा ने जोरदार डांस किया । वे पूरे समय भाई कि इर्द-गिर्द अपने डांस मूव्स दिखाती हुई आगे बढ़ रही थीं।
प्रियंका चोपड़ा ने भाई के साथ अपनी होने वाली भाभी का पूरा ध्यान रखा। जब नीलम उपाध्याय स्टेज की तरफ बढ़ रहीं थीं, तो एक्ट्रेस ने खुद आगे बढ़कर उनका दुप्पटा पकड़ा । वहीं उनकी ड्रेस को भी व्यवस्थित किया ।
शादी से पहले 2 बार टूटी प्रियंका चोपड़ा के भाई की सगाई, तीसरी बार में चढ़ पाए घोड़ी
सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी में उनकी सभी बहनों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इस दौरान सभी ने खूब मस्ती की । मन्नारा चोपड़ा और उनकी दूसरी बहन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।