प्रियंका चोपड़ा के भाई की शादी की रस्में शुरू, देखें INSIDE PHOTOS
एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी की रस्में पूजा सेरेमनी के साथ शुरू हो चुकी हैं। प्रियंका की मां डॉ. मधु चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर इस पूजा सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं। देखें तस्वीरें…
- FB
- TW
- Linkdin
)
डॉ. मधु चोपड़ा ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें उन्हें भगवान गणेश और मां दुर्गा की पूजा करते देखा जा सकता है।
तस्वीरों के कैप्शन में मधु चोपड़ा ने लिखा है, “शादी के जश्न की दिव्य शुरुआत।”
मधु चोपड़ा ने आगे लिखा, “माता रानी सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय की जोड़ी को ख़ुशी, प्यार और समृद्धि प्रदान करे।"
मधु चोपड़ा ने कैप्शन के अंत में लिखा. "धन्य हूं कि इस शुभ शुरुआत पर फैमिली और फ्रेंड्स का साथ मिला।”
तस्वीरों में देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा को भी देखा जा सकता है। नारंगी सूट में प्रियंका बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वे अपनी मां और सेरेमनी में पहुंचे लोगों के साथ इंटरैक्ट करती नज़र आ रही हैं।
प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा को 'माता की चौकी' में पहुंचे मेहमानों से मुलाक़ात करते देखा जा सकता है।
कुछ तस्वीरों में वे पंडितजी के निर्देशानुसार माता रानी की आरती और बाकी रिचुअल्स पूरे करती दिखाई दे रही हैं।
बताया जा रहा है कि पडॉ. मधु चोपड़ा के घर में माता की चौकी का आयोजन मंगलवार रात किया गया था।
इसके बाद मंगलवार रात में ही नीलम उपाध्याय के घर उनकी मेहंदी सेरेमनी भी हुई।
रिपोर्ट्स की मानें तो बुधवार को सिद्धार्थ और नीलम की हल्दी सेरेमनी के लिए दोनों परिवार एक साथ आए।