सार
priyanka chopra brother sidharth chopra wedding neelam upadhyaya marriage : प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा ( Priyanka Chopra brother, Siddharth Chopra ) ने आखिरकार नीलम उपाध्याय ( Neelam Upadhyaya ) से शादी कर ली है। सिद्धार्थ और नीलम ने 7 फरवरी, 2025 को अपनी फैमिली और दोस्तों के बीच शादी के बंधन में बंध गए। इसके बाद शाम को इस जोड़े ने रिसेप्शन भी दिया। इसके एक दिन बाद 8 फरवरी को इस विवाहित जोड़े ने अपनी पब्लिक अपीयरेंस भी दी।
सिद्धार्थ ब्लू ब्लेज़र के साथ मैचिंग पैंट में बेहद अट्रेक्टिव लग रहे थे। नीलम एक कट-आउट टील ड्रेस में अपने पति के साथ पोज़ दिए। जब वो अपने नई नई दुल्हन के साथ मीडिया के सामने आए तो दोनों किलर स्माइल दे रहे थे।
सिद्धार्थ- नीलम उपाध्याय का लुक
बीती रात सोशल मीडिया पर इस जोड़े के कई वीडियो सामने आए थे। सिद्दार्थ ने क्रीम शेरवानी तो नीलम ने लाइट रेड वाला डिजाइनर लहंगा पहना था। प्रियंका अपने भाई का हाथ पकड़कर स्टेज पर ले गईं थी। इसके बाद वो अपनी भाभी की लहंगा संभालती हुई वरमाला के लिए लेकर गईं थी। जयमाला के दौरान सिद्धार्थ और नीलम को एक-दूसरे को प्यार से देखते हुए कैप्चर हुए थे। दोनों ने पुष्प वर्षा के बीच एक-दूसरे को माला पहनाई।
नीलम- सिद्धार्थ के बीच दिखी क्लोज बॉडिंग
वरमाला के एक अन्य वीडियो में, सिद्धार्थ ने नीलम को बाहों में भरते हुए नीलम के माथे पर किस किया था। वहीं नीलम ने अपने होने वाले लाइफ पार्टनर को देखकर स्माइल दी । बता दें कि नीलम और सिद्धार्थ पिछले कुछ सालों से डेटिंग कर रहे थे।