Prateik Babbar Not Invite Father In Wedding: प्रतीक बब्बर ने इसी साल फरवरी में प्रिया बनर्जी से दूसरी शादी। हालांकि, इस शादी में उन्होंने अपने पिता राज बब्बर और उनके परिवार को नहीं बुलाया था। इस बात को लेकर मीडिया में खूब सवाल उठे थे। अब प्रतीक ने खुद खुलासा किया कि आखिर उन्होंने अपने पिता और उनकी फैमिली को शादी में इन्वाइट क्यों नहीं किया था। हाल ही में जूम को दिए इंटरव्यू में बताया कि पिता को शादी में ना फैसला किसी पर्सनल मतभेद या मनमुटाव के कारण नहीं लिया था। इंटरव्यू में कारण बताते हुए उन्होंने माफी भी मांगी।

प्रतीक बब्बर ने किया बड़ा खुलासा

जूम को दिए इंटरव्यू में प्रतीक बब्बर ने अपने पिता राज बब्बर और बब्बर परिवार को अपनी शादी में न बुलाने के अपने फैसले पर चर्चा की। उन्होंने इस साल 14 फरवरी को मुंबई में प्रिया बनर्जी से शादी की थी। प्रतीक ने बताया कि उनकी शादी उनकी मां स्मिता पाटिल के घर पर एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी। अपनी मां और सौतेली मां नादिरा बब्बर के बीच अतीत में जो कुछ भी हुआ उसे देखते हुए, उन्हें नहीं लगा कि उनकी मां के घर पर उनके पिता और उनके परिवार को आना चाहिए था। उन्होंने कहा- 'मेरे पिता की पत्नी और मेरी मां के बीच अतीत में काफी कॉम्प्लिकेशन्स रहे। प्रेस में बहुत सी बातें कही गई हैं। मुझे लगा कि उनके और उनके परिवार के बीच सबकुछ खत्म हो जाने के बाद उस घर में उनका और उनके परिवार का होना सही नहीं था। जो सही था, वो हमने किया।'

मैं किसी को रिजेक्ट नहीं कर रहा- प्रतीक बब्बर

प्रतीक बब्बर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- मैं किसी को रिजेक्ट नहीं कर रहा। ये मेरी मां और उनकी इच्छाओं का सम्मान करने के बारे में था। मुझे खेद है कि मेरे पिता और उनकी पत्नी वहां नहीं थे, उस घर में नहीं जिसे मेरी मां ने मेरे लिए खरीदा था ताकि मैं बड़ा हो सकूं और एक सिंगल मां के रूप में वो जीवन जी सके। वो उस घर में मेरे साथ अकेले रहना चाहती थी। मेरी परवरिश करना चाहती थी। मुझे खेद है लेकिन फिर भी उन्हें ना बुलाकर मेरी पत्नी और मैंने सबसे अच्छा निर्णय लिया।

बब्बर परिवार के झगड़े के बारे में

बब्बर परिवार के बीच मनमुटाव तब सामने आया जब 14 फरवरी 2025 को प्रतीक बब्बर ने प्रिया बनर्जी से शादी की थी और बब्बर परिवार को शादी में आमंत्रित नहीं किया था। बता दें कि राज बब्बर ने पहली शादी 1975 में नादिरा बब्बर से की थी और उनके दो बच्चे हैं जूही बब्बर और आर्य बब्बर। बाद में उन्होंने 1983 में स्मिता पाटिल से शादी की और 1986 में उनके बेटे प्रतीक का जन्म हुआ। हालांकि, उसी साल स्मिता का निधन हो गया। कुछ साल बाद राज और नादिरा में सुलह हो गई और दोनों फिर साथ रहने लगे।

मां की तरह बनना चाहता हूं, पिता की तरह नहीं- प्रतीक बब्बर

इसी साल के शुरुआत में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में प्रतीक बब्बर ने बताया कि उन्होंने अपना नाम बदलकर प्रतीक स्मिता पाटिल रख लिया है। उन्होंने कहा- 'मुझे इसके नतीजों की परवाह नहीं है। मुझे बस इस बात की परवाह है कि जब मैं यह नाम सुनूंगा तो मुझे कैसा महसूस होगा। मुझे पूरी तरह से अपनी मां, उनके नाम और उनकी विरासत से जुड़ना है। मुझे नहीं लगता कि किसी और नाम से उस विरासत को दागदार करने की जरूरत है। मैं अपनी मां की तरह बनने की कोशिश कर रहा हूं, अपने पिता की तरह नहीं।'