- Home
- Entertainment
- Bollywood
- कंट्रोल नहीं हो रहा...प्रतीक-प्रिया ने सरेआम दनादन किए Kiss तो क्या बोले लोग?
कंट्रोल नहीं हो रहा...प्रतीक-प्रिया ने सरेआम दनादन किए Kiss तो क्या बोले लोग?
प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी ने वैलेंटाइन डे पर शादी की और मीडिया के सामने जमकर रोमांस दिखाया। कैमरे के सामने बार-बार किस करने पर उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी अब पति-पत्नी बन चुके हैं। वैलेंटाइन डे के मौके पर 14 फरवरी को उन्होंने मुंबई में शादी की और फिर मीडिया के लोगों के सामने आकर पोज दिए।
प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी ने शादी के दौरान सहयोग बनाए रखने के लिए मीडिया के लोगों का शुक्रिया अदा किया।
कपल ने इस दौरान सभी को मिठाई बांटी और लोगों ने उन्हें शादी की बधाई भी दी।
मीडिया के सामने पोज देते वक्त प्रतीक और प्रिया रोमांटिक अंदाज़ में नज़र आए।
प्रतीक बब्बर ने प्रिया बनर्जी को सभी के सामने गोद में उठाया और बताया कि वे उन्हें कितना प्यार करते हैं।
इस दौरान कपल का रोमांस बस देखने ही लायक था।
सबसे ज्यादा ध्यान प्रतीक और प्रिया के Kiss वाले पोज खींच रहे हैं।
वे मीडिया के सामने बार-बार एक -दूसरे को लिप टू लिप Kiss करते नज़र आए।
इंटरनेट यूजर्स ने उनकी इस हरकत के लिए उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।
एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "कंट्रोल नहीं हो रहा बेचारों से।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "घर चले जाओ।"
एक यूजर का कमेंट है, "कुछ सही नहीं लग रहा।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "ये Kiss वाला चलन विदेश की देन है।"
एक्टर प्रतीक बब्बर और एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी 2020 में रिश्ते में हैं। हालांकि, उनकी सगाई जनवरी 2024 में हुई थी।