सार
नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज मिसमैच्ड सीजन 3 में नजर आ चुकी प्राजक्ता कोली शादी के बंधन में बंधने जा रही है। वे 25 फरवरी को बॉयफ्रेंड वृषांक खनाल संग सात फेरे लेंगी।
Prajakta Koli Mehendi Ceremony. हालिया रिलीज वेब सीरीज द मिसमैच्ड 3 और वरुण धवन की फिल्म जुगजुग जियो में नजर आ चुकी प्राजक्ता कोली (Prajakta Koli) शादी के बंधन में बंधने जा रही है। उनके प्री वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो चुके हैं। बीती रात प्राजक्ता की मेहंदी सेरेमनी का आयोजन हुआ, जिसकी फोटोज जमकर वायरल हो रही हैं। उन्होंने सेरेमनी की फोटोज इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं। आपको बता दें कि प्रजाक्ता 25 फरवरी को शादी कर रही है। वे अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वृषांक खनाल (Vrishank Khanal) के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। वेडिंग सेरेमनी सहित अन्य रस्मों का आयोजन कजरात में होंगे। ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन भी होगा।
2023 में हुआ प्राजक्ता कोली की सगाई
आपको बता दें कि प्राजक्ता कोली ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वृषांक खनाल से 2023 में सगाई की थी। अब कपल शादी कर रहा है। इसी बीच दोनों की मेहंदी सेरेमनी हुई। प्राजक्ता ने हाथों में मेहंदी लगी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की। फोटोज में खुले बाल, बड़े-बडे इयरिंग्स और डार्क रेड कलर का कुर्ता पहने नजर आ रही हैं। एक फोटो में होने वाला दूल्हा वृषांक उन्हें किस करता दिख रहा है। प्राजक्ता की फोटोज पर दीया मिर्जा ने दिल वाला इमोजी बनाकर कमेंट किया। वहीं, गौहर खान ने कपल को बधाई देते लिखा- बधाई और मेरा आशीर्वाद। आम्रपाली दुबे ने लिखा- बधाई हो। इसी तरह कियारा आडवाणी, विक्रांत मौसी, कुष्शा कपिला, जरीन खान, लिलेट दुबे, टिस्का चोपड़ा कई सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी।
ये भी पढ़ें… काजोल के लव गुरु थे Ajay Devgn, फिर ऐसे बने पति, दिलचस्प है Love Story
कैसे हुई थी प्राजक्ता कोली-वृषांक खनाल की मुलाकात
पिंकविला को हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में प्राजक्ता कोली ने खुलासा किया कि उन्हें अपने जीवन का प्यार कैसे मिला। उन्होंने बताया कि वृषांक खनाल मेरे एक दोस्त के पास गया और उससे मेरा (बीबीएम) पिन मांगा और इस तरह हमारी बातचीत शुरू हुई। जब हम कॉमन फ्रेंड के घर गणपति पूजा के लिए गए थे तो मैंने उन्हें देखा भी नहीं था। फिर उसने मुझसे मिलने को कहा। वर्कफ्रंट की बात करें तो प्राजक्ता हाल ही में नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज मिसमैच्ड सीजन 3 में रोहित सराफ, विहान समत, रणविजय सिंघा, विद्या मालवडे, तारुक रैना और अहसास चन्ना के साथ नजर आई। इसके अलावा वे फिल्म जुगजुग जियो, ये शादी नहीं हो सकती, नियत में काम कर चुकी है। वे कई वेब सीरीज का भी हिस्सा रही हैं।
ये भी पढ़ें…
3 शादी-2 तलाक और अफेयर्स, कौन है ये एक्टर जिसकी इश्कबाजी के रहे खूब चर्चे