सार

पीएम मोदी ने कोल्डप्ले के भारत दौरे की सराहना की और देश में लाइव म्यूजिक इवेंट्स की अपार संभावनाओं पर ज़ोर दिया। अहमदाबाद और मुंबई में हुए कॉन्सर्ट हाउसफुल रहे और लाखों दर्शकों ने ऑनलाइन भी देखा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, pm narendra modi coldplay music of the spheres tour india live concerts । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) ने कोल्डप्ले बैंड के सफल भारत दौरे ( Coldplay in India ) की प्रशंसा की है और लाइव म्यूजिक इवेंट के लिए देश में अपार संभावनाओं पर जोर दिया है।

ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले ने भारत में मचाई जमकर धूम

भारत में ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले के हालिया प्रदर्शन ने जमकर धूम मचा दी है। अहमदाबाद और मुंबई में उनके दो कॉन्सर्ट पूरी तरह हाउसफुल रहे हैं। 'म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स' वर्ल्ड टूर 26 जनवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किया गया था। गणतंत्र दिवस पर इस म्यूजिक इवेंट के साथ ही ये टूर संपन्न हो गया । इस कार्यक्रम को डिज़्नी+हॉटस्टार पर लाइव-स्ट्रीम किया गया, पूरे भारत में लाखों दर्शकों ने इस ऑनलाइन देखा।

वो डायरेक्टर जिसने एक्ट्रेस का जीना कर दिया मुश्किल, अब पहुंचा हवालात

पीएम मोदी ने भारत में लाइव कंसर्ट की वकालत 

उत्कर्ष ओडिशा-मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025 में बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोल्डप्ले के म्यूजिक इवेंट की जमकर तारीफ की है। वहीं मोदी ने लाइव कंसर्ट के लिए भारत की अपार क्षमताओं पर जोर दिया। पीएम मोदी ने कहा, “आपने मुंबई और अहमदाबाद में आयोजित कोल्डप्ले के म्यूजिक इवेंट की शानदार तस्वीरें देखी होंगी। इससे पता चलता है कि भारत में लाइव कॉन्सर्ट के लिए संभावनाओं का बाजार खुला है। पीएम मोदी ने कहा, ''मैं राज्य और प्रायवेट सेक्टर से इस तरफ फोकस करने की अपील करता हं।

आखिर क्यों... मूड बिगड़ा, मुंह बनाया और पीठ दिखाकर चली गई पलक तिवारी

क्रिस मार्टिन ने की ऑडियंस की जमकर तारीफ

दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में कोल्डप्ले का आयोजन किया गया था। इस बैंड ने दर्शकों को एक्साइटेड कर दिया था। वहीं बैंड के फ्रंटमैन क्रिस मार्टिन ने इसे "पूरी दुनिया में सबसे अच्छा स्टेडियम" बताया है। क्रिस मार्टिन ने अहमदाबाद की क्रााउड के लिए एक खास मैसेज दिया, "भारत में वापस आना बहुत अच्छा लगा। आपके पास सबसे लाइव कल्चर में से एक है जो हमने अपनी आंखों से अभी देखाहै। यह खेलने के लिए हमारी पसंदीदा जगहों में से एक है।"