परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने फैंस को प्यार देने के लिए शुक्रिया अदा किया है। उनका कहना है कि वो इतने प्यार और पॉजिटिविटी से बेहद खुश हैं। इसके साथ ही राघव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी धन्यवाद दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और 'आम आदमी पार्टी' के नेता राघव चड्ढा ने 13 मई को सगाई कर ली है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर दी थी। इन फोटोज को देखने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक कपल को उनके नए जीवन की शुरुआत के लिए बधाई दे रहे थे। वहीं अब परिणीति और राघव ने सगाई पर बधाई देने वाले लोगों का शुक्रिया अदा किया है।

सबके प्यार से राघव और परिणीति हैं खुश

परिणीति और राघव ने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया है, जिसमें लिखा है, ‘राघव और मैं पिछले कुछ हफ्तों में मिले प्यार और पॉजिटिविटी से बेहद खुश हैं, खासकर हमारी सगाई पर। हम दोनों ही अलग-अलग दुनिया से आते हैं और यह जानकर आश्चर्य होता है कि हमारी दुनिया भी हमारी यूनियन से जुड़ती है। हमने जितना कभी सोचा था उससे भी बड़ा परिवार हमने पा लिया है।’

View post on Instagram
 

 

परिणीति-राघव ने मीडिया को कहा थैंक्स

परिणीति और राघव ने आगे लिखा, 'हमने जो कुछ भी पढ़ा या देखा है, उससे हम बहुत ज्यादा टच हुए हैं, और हम आप सभी का पूरी तरह से धन्यवाद नहीं कर सकते हैं। आप सभी हमारे साथ खड़े हैं, यह जानकर हम इस सफर पर निकले हैं। हम मीडिया में मौजूद अपने खास दोस्तों को थैंक्स कहना चाहते हैं, क्योंकि उन्होंने पूरे दिन वहां रहकर हमें प्रोत्साहित किया। लव, परिणीति और राघव।'

राघव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के साथ की फोटोज शेयर

वहीं राघव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी शुक्रिया अदा किया। उन्होंने अरविंद केजरीवाल के साथ फोटो शेयर कर लिखा, ‘सर, आपने अपना आशीर्वाद देकर हमारे खास दिन को और भी खास बना दिया। परिणीति और मेरी तरफ से आपका और आपके परिवार का तहे दिल से आभार। आपका ये छोटा सा साथी, आज जीवन की एक नयी पारी शुरू कर रहा है, कामना करता हूं कि आपका आशीर्वाद ऐसे ही सदा बना रहे।’

Scroll to load tweet…