Hera Pheri 3 Upcoming Movie: रिपोर्ट्स की मानें तो परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' छोड़ दी है! क्या ये सच है? फिल्म के चाहने वालों के लिए ये एक बड़ा झटका हो सकता है।
Hera Pheri 3 Latest Update: कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'हेरा फेरी 3' के तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे फैन्स को यह खबर बड़ा झटका दे सकती है। सब जानते हैं कि इस फ्रेंचाइजी को अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी की वजह से पसंद किया जाता है। उनकी कॉमिक टाइमिंग गजब होती है। लेकिन अगर आपको पता चले कि इस तिकड़ी में से एक अहम् एक्टर ने फिल्म छोड़ दी है तो आप जाहिरतौर पर हैरान रह जाएंगे। है ना झटका लगाने वाली खबर। लेकिन एक रिपोर्ट की मानें तो यह एकदम पक्की खबर है।
‘हेरा फेरी 3’ से बाहर हुए परेश रावल
बॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि 'हेरा फेरी' फ्रेंचाइजी में बाबूराव गणपत राव आप्टे के रोल में नज़र आने वाले परेश रावल 'हेरा फेरी 3' से बाहर हो गए हैं। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है, "फिल्म के मेकर्स के साथ परेश रावल के क्रिएटिव डिफ़रेंस थे। नतीजतन परेश ने यह फिल्म छोड़ने का फैसला लिया है।"
परेश रावल ने की फिल्म छोड़ने की पुष्टि?
इसी रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि जब परेश रावल से 'हेरा फेरी 3' छोड़ने की ख़बरों पर रिएक्शन मांगा गया तो उन्होंने इसकी पुष्टि कर दी। उन्होंने कहा, "जी हां. यह सही है।" हालांकि, फिल्म इंडस्ट्री में लोग अभी उम्मीद जता रहे हैं कि परेश रावल फिल्म में वापसी कर सकते हैं। रिपोर्ट में एक इंडस्ट्री एक्सपर्ट के हवाले से लिखा है, "2022 में एक वक्त था, जब अक्षय कुमार फिल्म से बाहर हो गए थे। वे इस फ्रेंचाइजी की आत्मा हैं। इसलिए उनके बाहर होने से निराशा आई थी। शुक्र है कि वे वापस आ गए। इसी को ध्यान में रखते हुए हम उम्मीद कर रहे हैं कि परेश रावल भी सीरीज में लौट सकते हैं।"
'हेरा फेरी 3' के बारे में
2000 में 'हेरा फेरी' का पहला पार्ट आया था, जिसे प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था। दूसरे पार्ट 'फिर हेरा फेरी' के डायरेक्टर नीरज वोरा थे। 'हेरा फेरी 3' को प्रियदर्शन निर्देशित करेंगे। फिल्म फिलहाल प्रोडक्शन स्टेज में है।