- Home
- Entertainment
- Bollywood
- वो साल जब Paresh Rawal की रिलीज हुईं 17 फिल्में, 4 सुपरहिट, एक कल्ट क्लासिक
वो साल जब Paresh Rawal की रिलीज हुईं 17 फिल्में, 4 सुपरहिट, एक कल्ट क्लासिक
1994 में परेश रावल की 17 फिल्में रिलीज़ हुईं, जिनमें 'दिलवाले', 'मोहरा' जैसी सुपरहिट और 'अंदाज अपना अपना' जैसी कल्ट क्लासिक शामिल हैं। यह साल उनके करियर का एक अहम पड़ाव साबित हुआ।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
हेरा फेरी के थ्रीक्वल को छोड़ने के बाद परेश रावल सुर्खियों में बने हुए हैं। यहां हम उस साल के बारे में बता रहे हैं, जब उनकी 17 फिल्में ( विकिपीडिया के मुताबिक ) रिलीज हुई। इसमें दिलवाले, लाडला, मोहरा सुपरहिट हुईं वही क्रांतिवीर भी हिट हुई थी। अंदाज अपना अपना रिलीज के वक्त तो ऐवरेज रही , लेकिन अब इस कॉमेडी मूवी को कल्ट क्लासिक माना जाता है।
हम बात कर रहे हैं साल 1994 की जब परेश रावल की 5 या 10 नहीं, बल्कि 17 फिल्में रिलीज हुईं। कुछ में छोटा तो कुछ में वे लीड रोल में भी नजर आए।
आग और चिंगारी, आजा सनम, गोविंदा गोविंदा ( तेलुगू ), वो छोकरी, सरदार जैसी मूवी कब आईं कब चलीं गई पता नहीं चला।
साल 1994 में अजय देवगन और रवीना टंडन की फिल्म दिलवाले रिलीज हुई, इसमें परेश रावल लीड विलेन के किरदार में थे। फिल्म सुपरडुपर हिट हुई थी।
मिलान फिल्म के बाद इसी साल परेश रावल की एक और मूवी लाडला रिलीज हुई। अनिल कपूर, श्रीदेवी के लीड रोल वाली ये फैमिली ड्रामा भी सुपरहिट हुई थी।
साल 1994 में ही रिलीज हुई थी आमिर खान, सलमान खान स्टारर अंदाज अपना अपना। ये मूवी भले रिलीज के वक्त हिट ना हुई हो, लेकिन बाद के सालों में इसे कॉमेडी जॉनर में कल्ट क्लासिक का रुतबा हासिल हुआ है।
इसी वर्ष आ गले लग जा, एंथ, एक्का राजा रानी, पैसे-पैसे के अलावा मोहरा रिलीज हुई। बाकि फिल्में तो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन अक्षय कुमार, रवीना टंडन, सुनील शेट्टी स्टारर ये मूवी उस साल की ब्लॉक बस्टर मूवी साबित हुई थी।
साल 1994 में ही जुआरी, क्रांतिवीर और सज्जन रिलीज हुई थीं। इसमें देश प्रेम से ओतप्रोत क्रांतिवीर को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। आज भी स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के मौके पर ये फिल्म टीवी पर जरुर दिखाई जाती है।