- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Friday Release: अगस्त के आखिरी शुक्रवार सबसे बड़ा घमासान, बॉक्स ऑफिस पर टकरा रहीं ये 16 फ़िल्में!
Friday Release: अगस्त के आखिरी शुक्रवार सबसे बड़ा घमासान, बॉक्स ऑफिस पर टकरा रहीं ये 16 फ़िल्में!
Friday 29th August Release: बॉक्स ऑफिस पर अगस्त 2025 के आखिरी शुक्रवार तगड़ा घमासान होने जा रहा है। बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ की कई फ़िल्में इस हफ्ते एक-दूसरे से टकरा रही हैं। कुल मिलाकर यह क्लेश 16 फिल्मों के बीच है। फिल्मों की पूरी लिस्ट यहां देखें…
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

1.परम सुंदरी
रिलीज डेट : 29 अगस्त
जॉनर: रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा
यह बॉलीवुड फिल्म है, जिसका निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की जोड़ी पहली बार दर्शकों को देखने को मिलेगी।
इसे भी पढ़ें : Param Sundari में सिद्धार्थ मल्होत्रा-जान्ह्ववी कपूर को कितनी फीस मिली? जानें बाकी 3 स्टार्स को क्या मिला?
2. Odum Kuthira Chadum Kuthira
रिलीज डेट : 29 अगस्त 2025
जॉनर : रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा
मलयालम भाषा की इस फिल्म में 'पुष्पा' के विलेन फहाद फाजिल हीरो हैं। कल्याणी प्रियदर्शन और रेवती पिल्लई उनके अपोजिट दिखाई देंगी। फिल्म का डायरेक्शन अल्हाफ सलीम ने किया है।
3.मैंने प्यार किया
रिलीज डेट : 29 अगस्त 2025
जॉनर : एक्शन थ्रिलर रोमांटिक कॉमेडी
इस मलयालम फिल्म का निर्देशन फैजल फजिलुद्दीन ने किया है। फिल्म में हृदु हारून और प्रीति मुकुनदन का लीड रोल है।
इसे भी पढ़ें : Baahubali The Epic का धमाकेदार टीजर रिलीज, जानें कब और कहां देखने मिलेगी फिल्म
4.Andondittu Kaala
रिलीज डेट : 29 अगस्त 2025
जॉनर : रोमांटिक फैमिली ड्रामा
यह कन्नड़ फिल्म है, जिसका डायरेक्शन कीर्ति कृष्णप्पा ने किया है। फिल्म में विनय राजकुमार, वी. रविचंद्रन, अदिति प्रभुदेवा और निशा रवि कृष्णन जैसे कलाकारों की अहम् भूमिका है।
5.अर्जुन चक्रवर्ती
रिलीज डेट : 29 अगस्त 2025
जॉनर : बायोग्राफिकल स्पोर्ट ड्रामा
यह 1980 के दशक में भारतीय कबड्डी टीम के खिलाड़ी रहे अर्जुन चक्रवर्ती की बायोपिक है। फिल्म का डायरेक्शन विक्रांत रूद्र ने किया है। विजय रामा राजू का इसमें लीड रोल है और सिजा रोज और दयानंद रेड्डी जैसे कलाकार भी फिल्म में दिखाई देंगे।
6.Kuttram Pudhithu
रिलीज डेट : 29 अगस्त 2025
जॉनर : सुपरनेचुरल थ्रिलर
तमिल भाषा की इस फिल्म का डायरेक्शन नूह आर्मस्ट्रांग ने किया है। फिल्म में तरुण विजय, शेश्विता कनिमोझी और प्रियदर्शनी राजकुमार जैसे कलाकार दिखाई देंगे।
7.Kadukka
रिलीज डेट : 29 अगस्त 2025
जॉनर : रोमांटिक-कॉमेडी मिस्ट्री ड्रामा
तमिल भाषा की इस फिल्म में विजय गौरीश, स्मेहा मेनिमेगालाई जैसे कलाकार दिखाई देंगे। फिल्म का डायरेक्शन एस.एस. मुरुगारासु ने किया है।
8.Sotta Sotta Nanaiyuthu
रिलीज डेट : 29 अगस्त 2025
जॉनर : कॉमेडी ड्रामा
इस तमिल फिल्म का डायरेक्शन नवीद एस फरीद ने किया है। फिल्म में पगुज़, आनंदपंडी और वर्षिणी जैसे कलाकारों का महत्वपूर्ण रोल है।
9.ये है मेरा वतन
रिलीज डेट : 29 अगस्त
जॉनर : एक्शन ड्रामा
हिंदी भाषा की इस देशभक्ति फिल्म का निर्देशन मुश्ताक पाशा ने किया है, जिसमें भारत की पाकिस्तानी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई बताई गई है। मुश्ताक पाशा, अतहर हबीब और यशपाल शर्मा जैसे कलाकारों की फिल्म में अहम् भूमिका है।
10.Pei Kathai
रिलीज डेट : 29 अगस्त 2025
जॉनर : थ्रिलर कॉमेडी ड्रामा
यह तमिल फिल्म है, जिसे जीन मोसेस ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में पी. विनोद, एलिजाबेथ सूरज और गण एपलो जैसे कलाकार दिखाई देंगे।
11.गेम ऑफ़ लोन्स
रिलीज डेट : 29 अगस्त 2025
जॉनर : साइकोलॉजिकल ड्रामा
तमिल भाषा की इस फिल्म में अभिनय किंगर, निवास अदितन एयर एस्टर नोरोंता जैसे कलाकार दिखाई देंगे। फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक लेसिल ने किया है।
12. गौरी उर्फ गौरीशंकर
रिलीज डेट : 29 अगस्त 2025
जॉनर : क्राइम-एक्शन ड्रामा
महेश सिंधुवली ने इस कन्नड़ फिल्म का डायरेक्शन किया है। फिल्म में शशि गौड़ा, अनुषा आरएस और रवि. पी. शेट्टी जैसे कलाकारों का अहम् रोल है।
13. द एकेडमी ऑफ़ फाइन आर्ट्स
रिलीज डेट : 29 अगस्त 2025
जॉनर : एक्शन-कॉमेडी थ्रिलर
यह बंगाली फिल्म है, जिसका डायरेक्शन जयब्रत दास ने किया है। फिल्म में रुद्रनील घोष, पायल सरकार और सौरव दास जैसे कलाकारों की अहम् भूमिका है।
ये तीन इंडियन फ़िल्में भी क्लैश में शामिल
अगस्त के आखिरी शुक्रवार के क्लैश में तीन फ़िल्में मलयालम की मोहनलाल स्टारर 'हृदयपूर्वमट', टोविनों थॉमस स्टारर 'Lokah Chapter One : Chandra' और जानकी बोडिवाला और हितेन कुमार स्टारर गुजराती फिल्म 'वश लेवल 2' शामिल हैं। मलयालम की दोनों फ़िल्में 28 फ़रवरी को रिलीज हुई हैं, जबकि गुजराती मूवी को 27 अगस्त को रिलीज किया गया है।