Param Sundari Social Media Review: सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और जान्हवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' रिलीज हो चुकी है। सोशल मीडिया पर फिल्म को मिले जुले रिव्यू मिल रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि फिल्म देखकर लोगों ने क्या बोला। 

Param Sundari Movie X Review: सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और जान्हवी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'परम सुंदरी' 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, तब से यह फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है। 'परम सुंदरी' इसलिए भी चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और जान्हवी कपूर पहली बार साथ काम कर रहे हैं। अब जब फिल्म रिलीज हो गई है, तो आइए जानते हैं इसे देखकर लोग सोशल मीडिया पर कैसा रिव्यू दे रहे हैं।

'परम सुंदरी' देख लोगों ने कैसे किया रिएक्ट

अगर आप जल्द ही सिनेमाघरों में फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले ट्विटर रिव्यू देख लें। जहां एक यूजर ने कहा, 'अभी सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और जान्हवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी देखी। मैं इसे 5 में से 4 रेटिंग देता हूं। इसके पहले पार्ट में सिड-जान्हवी की केमिस्ट्री से होती है। वहीं दूसरे पार्ट में पावर-पैक पारिवारिक ड्रामा से होती है। यह फिल्म रोमांस, एक्शन और भावनाओं का एकदम सही मिश्रण है। यह पूरी तरह से दर्शकों को पसंद आएगी।' दूसरे यूजर ने कहा, 'परम सुंदरी को मैं 5 में से 4 स्टार देता हूं। यह फिल्म कॉमेडी और हंसी का एक मजेदार रोलरकोस्टर है। सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और जान्हवी कपूर ने अपनी भूमिकाओं में जान डाल दी है, जैसा कि इसके टाइटल से जाहिर है। फिल्म में जान्हवी कपूर बिल्कुल सुंदरी लग रही हैं। परम सुंदरी देखकर अपने वीकेंड को मजेदार बनाएं।' वहीं तीसरे यूजर ने कहा, 'मैंने परम सुंदरी देखी है, ईमानदारी से कहूं तो यह बिल्कुल वैसा ही है जैसा हमने सोचा था। इसमें कुछ भी नया नहीं है।'

 

Scroll to load tweet…

 

Scroll to load tweet…

 

Scroll to load tweet…

ये भी पढ़ें..

Nagarjuna की 7 सबसे कमाऊ फिल्में, टॉप 3 में से 2 इसी साल हुईं रिलीज

क्या है फिल्म 'परम सुंदरी' की कहानी

'परम सुंदरी' एक क्रॉस-कल्चरल लव स्टोरी है, जिसमें सिद्धार्थ एक चुलबुले नॉर्थ इंडियन लड़के परम की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि जान्हवी एक खूबसूरत साउथ इंडियन लड़की के किरदार में नजर आएंगी। यह पहली बार है जब ये दोनों स्टार्स एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। सिद्धार्थ और जान्हवी के अलावा, इस फिल्म में मनजोत सिंह और संजय कपूर भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। इस रोमांटिक कहानी को दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है।