सार

ज्वेल थीफ एक्ट्रेस निकिता दत्ता और उनकी माँ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी शेयर की और बताया कि वे घर पर क्वारंटीन हैं।

Jewel Thief actress Nikita Dutta shared Corona update:   'ज्वेल थीफ' एक्ट्रेस निकिता दत्ता और उनकी मां को कोरोना हो गया है। उनकी COVID-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। अपने सोशल मीडिया पर, एक्ट्रेस ने अपने फॉलोअर्स के साथ एक अलर्ट मैसेज के जरिए से यह खबर शेयर की है। निकिता फिलहाल घर पर ही क्वारंटीन हैं और बताया जा रहा है कि उनमें कोरोना के लाइट symptoms ही हैं। उन्होंने इससे बाहर आने तक सभी काम-काज और असाइनमेंट को भी सस्पेंड कर दिया है।

ज्वेल थीफ एक्ट्रेस ने शेयर की कोरोना अपडेट

निकिता दत्ता ने अपने सोशल मीडिया पर कैप्शन दिया, "कोविड मेरी मां और मुझे हैलो कहने आया है। उम्मीद है कि यह बिन बुलाया मेहमान ज्यादा वक्त तक नहीं रहेगा। इस छोटे से क्वारंटीन के बाद मिलते हैं। सभी सेफ रहें।"

हाल ही में निकिता दत्ता ने अपनी नेटफ्लिक्स मूवी की झलक शेयर की थी… 

View post on Instagram
 

 

शिल्पा शिरोडकर ने दी कोरोना अपडेट 

वहीं 22 मई को शिल्पा शिरोडकर ने बताया कि वह कोविड-19 से 'आखिरकार ठीक हो गई हैं' और कहा कि एकदम 'ठीक महसूस कर रही हैं'। शिल्पा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी हेल्थ इंफॉर्मेशन शेयर की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर र लिखा: "आखिरकार ठीक हो गई, अब अच्छा महसूस कर रही हूं, आप सभी को आपके प्यार के लिए धन्यवाद। गुरुवार का दिन मंगलमय हो।"  19 मई को शिल्पा शिरोडकर ने ऐलान किया था कि उनका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है, जो कोरोना वायरस SARS-CoV-2 की वजह से होने वाली एक गंभीर संक्रामक बीमारी है।

कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामले

साल 2019 से इंसान के लिए खौफ का पर्याय बन चुका कोरोना अब हमेशा रहने वाला है। इससे बचाव करने के लिए हम सभी को अलर्ट रहना चाहिए। पब्लिक प्लेस पर मास्क और सभी के साथ थोड़ा डिस्टेंस बनाकर रखे।